सी.एम.हेल्पलाइन
मध्य प्रदेश
नवीन सूचना एवं जानकारी
पात्र किसानो के २ लाख तक के अल्पकालीन ऋण माफ़ी का निर्णय।
कन्या विवाह / निकाह योजना अनुदान रुपये 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार किया |
भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में बनेगा टेक्सटाइल गारमेंट पार्क।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से भारतीय प्रशासनिक के प्रोबेशनर अधिकारियों ने मंत्रालय में सौजन्य भेंट की।...
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने भोपाल-हैदराबाद विमान सेवा का शुभारंभ किया।
योजनाएं
शिकायत / मांग / सुझाव दर्ज करे
शिकायत की स्थिति
अधिकारी लॉगिन
सिटिज़न डैशबोर्ड
ऑनलाइन यूजर्स
309
कुल शिकायतों का विवरण
कुल दर्ज शिकायतें
कुल निराकृत शिकायतें
मनरेगा योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना
इंदिरा गाँधी वृद्धावस्था पैंशन
जननी सुरक्षा योजना
कन्या विवाह/निकाह योजना
लाड़ली लक्ष्मी योजना
जय किसान ऋण माफ़ी योजना
खाद्य सुरक्षा मिशन
संतोषप्रद निराकरण
सी.एम. हेल्पलाइन शिकायत क्रमांक 974381 दिनांक 21-अप्रैल-2016 शिकायतकर्ता द्वारा सी.एम. हेल्पलाइन पर संपर्क कर बताया गया की उन्होंने सेवा सहकारी समिति (उपार्जन केंद्र) में 64 क्विंटल गेहू बेचा था जिसकी राशी अनुमानित 97600 रुपया थी. जिसका भुगतान काफी दिनों से नहीं किया जा रहा है वह के अधिकारियो से भुगतान हेतु संपर्क करते है तो राशी भुगतान सम्बंधित कोई भी उचित जानकारी प्रदान नहीं की जाती है | शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया की वह बहुत परेशान है| सी.एम. हेल्पलाइन पर शिकायत मिलते ही तत्काल कार्यवाही करते हुए लेवल 1 कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से संपर्क किया | लेवल 1 अधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शिकायत का उचित निराकृत करते हुए शिकायतकर्ता का भुगतान करवाया गया शिकायतकर्ता सी.एम. हेल्पलाइन की सेवा से अतिसंतुष्ट है और सी एम् के प्रति आभार व्यक्त किया है|
सी.एम. हेल्पलाइन शिकायत क्रमांक 991235 दिनांक 19-May-2015, शिकायतकर्ता द्वारा सी.एम. हेल्पलाइन पर संपर्क कर बताया गया उनकी धर्म पत्नी की प्रसूति कभी भी हो सकती है जिनको उपचार हेतु अस्पताल ले जाने के लिए जननी सुरक्षा कि गाड़ी को फोन कर के बुलाया गया परन्तु फोन नहीं उठाया जा रहा है, पत्नी की हालत काफी नाजुक होती जा रही है | काफी प्रयास करने के उपरांत भी जननी सुरक्षा के किसी भी सेवाकर्मी के द्वारा कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो रही है |” “सी.एम. हेल्पलाइन पर शिकायत मिलते ही तत्काल कारवाही करते हुए लेवल 1 अधिकारी श्री डॉ.ए.के.श्रीवास्तव पद- विकासखंड चिकित्सा अधिकारी फोन- 9893788051 जी को शिकायत से अवगत कराया गया जिनकी सहयता से मरीज के पास तत्काल जननी सुरक्षा पहुचाई गई एवं उपचार हेतु चिकत्सालय में भर्ती कार्य गया |” “शिकायतकर्ता से पुनः संपर्क किया गया जिनके द्वारा बताया गया भगवान की असीम कृपा से उनको एक स्वस्थ पुत्र की प्राप्ति हुई है| इस हेतु उन्होंने सी एम् हेल्पलाइन के प्रति बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है | शिकायतकर्ता का कहना है की सी.एम. हेल्पलाइन निरंतर संचालित रहना चहिये|”