मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख योजनाएं

मंगल दिवस

विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
योजना का नाममंगल दिवस
हितग्राही मूलक है या नहीनहीं
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना का उद्येश्य आँगनवाड़ी केन्द्रों की सेवाओं की गुणवत्ता एवं पहुॅंच विस्तार के उद्देश्य एवं जनसमुदाय की भागीदारी को बढ़ाने तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं जनसमुदाय के बीच सामंजस्य स्थापित करने हेतु प्रतिमाह प्रदेश की समस्त 97135 आंगनवाड़ी केन्द्रों/मिनी केन्द्रों में प्रत्येक प्रथम मंगलवार को ’’गोदभराई’’, द्वितीय मंगलवार को ’’अन्नप्राशन’’, तृतीय मंगलवार को ’’बाल चौपाल’’, चतुर्थ मंगलवार को ’’लालिमा दिवस’’ एवं प्रत्येक तीन माह मेें आने वाले पांचवे मंगलवार को सुपोषण दिवस का आयोजन आँगनवाड़ी केन्द्रों में किया जाता है।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाप्रदेश के सभी 0-6 वर्ष के बच्चे , महिलाएँ एवं किशोरी बालिकाएँ जिनका पंजीयन आगनवाडी केन्द्र में किया गया है
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारमहिला
लाभ की श्रेणीप्रशिक्षण ,जागरूकता ,अन्य
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
पदभिहित अधिकारीआंगनवाड़ी कार्यकर्ता
समय सीमानिरंक
आवेदन प्रक्रियाआंगनवाड़ी केंद्र में पंजीयन
आवेदन शुल्कनिः शुल्क
अपीलनिरंक
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिनिरंक
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधाननिरंक
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकwww.mpwcdmis.gov.in
अपडेट दिनांक8/29/2022 3:41:38 PM