मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख योजनाएं

संस्कृत छात्रवृत्ति

विभागउच्च शिक्षा विभाग
योजना का नामसंस्कृत छात्रवृत्ति
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना का उद्येश्यसंस्कृत भाषा संवर्धन हेतु विद्यार्थियो को प्रोत्साहन राशी प्रदान करना
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियासंबंधित कक्षा में किसी शासकीय/अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत हो। माता-पिता/अभिभावकों की पारिवारिक वार्षिक आय राशि रू 54000/- से अधिक न हो। अन्य अर्हता- स्नातकोत्तर : उपाधि परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक | आचार्य : शास्त्री अथवा समकक्ष परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक | स्नातक : 10+2 या समकक्ष परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक | शास्त्री :पूर्व मध्यमा में 45 प्रतिशत अंक | उत्तर मध्यमा :प्रथमा अथवा समकक्ष में 45 प्रतिशत अंक | पूर्व मध्यमा : 5वीं परीक्षा में योग्यता के आधार पर |
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीप्रोत्साहन राशि
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंनवीन के लिये आयुक्त कार्यालय /महाविद्यालय एवं नवीनीकरण के लिए संबंधित क्षे अति संचालक
पदभिहित अधिकारीआयुक्त, उच्च शिक्षा की स्वीकृति |
समय सीमा31 मार्च
आवेदन प्रक्रिया1. उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा विज्ञापन जारी किया जाता है। 2. प्राप्त आवेदनों का परीक्षण किया जाता है एवं निर्धारित कोटे की सीमा के अंतर्गत आवेदकों का चयन किया जाता है। 3. आयुक्त, उच्च शिक्षा की स्वीकृति से राशि आवेदक के बैंक खाते में प्रदाय की जाती है। 4. छात्रवृत्ति 10 माह के लिये प्रदान की जाती है।
आवेदन शुल्कनिशुल्क
अपीलउच्च शिक्षा संचालनालय में
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिवित्तीय सहायता
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानआयुक्त उच्च शिक्षा की स्वीकृति के उपरान्त संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा राशि आवेदक के बैंक खाते में प्रदाय की जाती है।
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंमूल निवासी सर्टिफिकेट, रजिस्टर्ड फॉर पीएचडी एवं अन्य
अपडेट दिनांक11/4/2022 3:00:07 PM