मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख योजनाएं

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

विभाग खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
योजना का नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी01-05-2016
योजना का उद्येश्यगरीब एवं जरूरतमंदो जो की ईंधन के रूप में गोबर कंडे इत्यादि का उपयोग कर रहे थे उनको निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय करना |जिनके पास पूर्व में गैस कनेक्शन ना हो
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया(SECC 2011 की सूची अनुसार पात्र हितग्राही , अनुसूचित जाति /जनजाति गृहस्थी , प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही , अंत्योदय अन्न योजना , वनवासी , अति पिछड़ा वर्ग , चाय बागान जनजातियां , द्वीप एवं नदी द्वीप में निवासरत , गरीब गृहस्थी ) जिनके पास पूर्व में गैस कनेक्शन ना हो
लाभार्थी वर्गअनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,गरीबी रेखा से नीचे के लिए ,अन्य
लाभार्थी का प्रकारमहिला ,अन्य
लाभ की श्रेणीअन्य
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंगैस एजेंसी पर
पदभिहित अधिकारीगैस एजेंसी संचालक
समय सीमा15-30 दिन
आवेदन प्रक्रिया(SECC 2011 की सूची अनुसार पात्र हितग्राही , अनुसूचित जाति /जनजाति गृहस्थी , प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही , अंत्योदय अन्न योजना , वनवासी , अति पिछड़ा वर्ग , चाय बागान जनजातियां , द्वीप एवं नदी द्वीप में निवासरत , गरीब गृहस्थी ) जिनके पास पूर्व में गैस कनेक्शन ना हो
आवेदन शुल्कनिःशुल्क
अपीलअनुविभागीय अधिकारी , जिला कलेक्टर
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिगैस सिलेंडर , चूल्हा
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानगैस सिलेंडर , चूल्हा
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकwww.pmuy.gov.in
अपडेट दिनांक11/3/2022 1:21:31 PM