मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख योजनाएं

नक्शा शुद्धिकरण पखवाड़े के तहत कार्यवाही

विभागराजस्व विभाग
योजना का नामनक्शा शुद्धिकरण पखवाड़े के तहत कार्यवाही
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी01-09-2022
योजना का उद्येश्यनक्शा रिकार्ड में सुधार करना
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियामध्यप्रदेश में स्थित सभी कृषक जिनके पास भूमि है एवं जिनके नक्शे में विसंगति है उनके नक्शे सुधारे जाने हेतु नक्शा शुद्विकरण पखवाडा प्रारंभ किया गया है
लाभार्थी वर्गसामान्य ,अन्य पिछड़ी जाति ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,अल्पसंख्यक ,गरीबी रेखा से नीचे के लिए ,सभी के लिए ,अन्य ,भूमिधारी कृषकों ,समस्त नाबालिक(18 वर्ष से कम) ,सभी वर्ग के सीमान्त एवं लघु कृषक ,सभी वर्ग के पशुपालक ,सभी वर्ग के बी.पी.एल. हितग्राही ,असंगठित कर्मकार मण्डल कार्ड धारी ,पीडित महिला ,मंडल द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिक ,ग्रामीण गरीब वर्ग के लघु व्‍यापारी ,कोविड 19 महामारी के कारण मृत माता पिता की अनाथ संताने
लाभार्थी का प्रकारकिसान ,छात्र ,छात्रा ,महिला ,पुरुष ,उद्योगी ,शिशु ,बेरोजगार ,स्वरोजगार ,परित्यक्ता ,विधवा ,विधुर ,अनाथ बालक बालिका ,ग्रामीण ,वृद्ध ,खिलाडी ,दिव्यांग ,सैनिक
लाभ की श्रेणीअन्य
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन प्रक्रियाकोई चयन प्रक्रिया नहीं है
आवेदन शुल्कचूंकि यह शुद्विकरण पखवाडा है जो अभियान के तौर पर नक्शे में सुधार हेतु चलाया जा रहा है एवं उक्त कार्य शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कराया जा रहा है जिसका कोई शुल्क नहीं है
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकmpbhulekh.gov.in
अपडेट दिनांक12/7/2022 1:06:30 PM