मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख योजनाएं

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास (टाईप IV) (केंद्र प्रवर्तित )

विभागस्कूल शिक्षा विभाग
योजना का नामकस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास (टाईप IV) (केंद्र प्रवर्तित )
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रकेंद्र प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2011-01-01
योजना का उद्येश्यEducationally Backword Blocks एरिया में बालिकाओं का ड्रॉप आऊट कम करना एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया1. 100 बालिकाओं के प्रवेश के लिए बालिका छात्रावास की मार्गदर्शिका के अनुसार 50 प्रतिशतसीटें अ.जा., अ.ज.जा. अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाओं के लिए आरक्षितरहेंगी। अतः प्रवेश में इसका पालन किया जाएगा। 2. प्रवेश कक्षा 9 से 12 की बालिकाओं को दिया जा सकेगा। 3. ऐसी बालिकाएं जिनकेग्राम में हाईस्कूील तथा हायर सेकेणड्री नही है तथा उनके द्वारा अन्य ग्राम की शाला में प्रवेश लिया गया है तथा मापदण्ड अनुसार छात्रावास में प्रवेश की पात्रता रखती है को प्रवेश दिया जा सकेगा तथा संबंधित बालिका का छात्रावास वाली हायरसेकेण्ड्री शाला में प्रवेश के लिए पूर्व शाला का T.C. (स्थानान्तर प्रमाण पत्र) प्रस्तुत करना होगा।
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारछात्रा
लाभ की श्रेणीछात्रवृत्ति
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करें• छात्रावास प्रतिवर्ष शिक्षण सत्र के आरंभ होने के 7 दिवस पूर्व से खुलेगा। वर्तमान में 198 विकास खण्डों में छात्रावास की व्यवस्था है | • बालिकाओं के आवेदन उनके अभिभावक की सहमति के साथ शिक्षक,जनशिक्षक, अभिभावक द्वारा जमा किया जा सकेगा। • प्रवेश हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में वार्डन के पास प्रस्तुत होंगे। प्रपत्र के साथ बालिका किस विद्यालय में अध्ययनरत है उसका सर्टिफिकेट शाला प्राचार्य का संलग्न किया जाएगा।
पदभिहित अधिकारीवार्डन एवं प्राचार्य
समय सीमा शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ से
आवेदन प्रक्रिया1. बालिकाओं के वास्तविक आवास स्थल से निकटस्थ हाई / हायर सेकेण्ड्री की दूरी - 30%वेटेज 2. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय / बालिका छात्रावास से 8 वी पास की हो – 10% वेटेज 3. कक्षा 8 में प्राप्त अंक 40% वेटेज 4. BPL का प्रमाणपत्र - 20% वेटेज
आवेदन शुल्ककोई आवेदन शुल्क नहीं
अपीलजिला परियोजना समन्वीयक संबंधित जिला
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिसमग्र शिक्षा (भारत सरकार)
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानबालिका छात्रावास में नि:शुल्का रहती है
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttps://www.vimarsh.mp.gov.in/
अपडेट दिनांक10/21/2022 12:12:27 PM