BACK

किसानों से समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न का उपार्जन

विभागखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
योजना का नामकिसानों से समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न का उपार्जन
हितग्राही मूलक है या नहीनहीं
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी
योजना का उद्येश्यप्रदेश के किसानो की उपार्जित फसल को शासन द्वारा खरीदा जाना ताकि किसान को अपनी फसल की उचित कीमत प्राप्त हो सके |
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया1. किसान द्वारा उपार्जन पंजीयन कराना। 2. एफएक्यू की गुणवत्ता वाली फसल।
लाभार्थी वर्गभूमिधारी कृषकों
लाभार्थी का प्रकारकिसान
लाभ की श्रेणीनगद
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंगेहूं, धान, मक्का एवं ज्वार का निर्धारित उपार्जन अवधि में समर्थन मूल्य एवं बोनस पर किसानों से उपार्जन करना।
पदभिहित अधिकारी
समय सीमा
आवेदन प्रक्रियाजो भी किसान अपनी फसल शासन द्वारा निर्धारित केंद्र पर बेचना चाहता है वह अपना पंजीयन करा सकता है |
आवेदन शुल्कनिःशुल्क है
अपीलजिला कलेक्टर / अनुविभागीय अधिकारी /
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशि
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानशासन द्वारा प्रतिवर्ष फसल का न्यूनतम समर्थन मुलाय तय किया जाता है |
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttp://mpeuparjan.nic.in
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें
अपडेट दिनांक10/19/2022 1:41:09 PM
New_oldNew