BACK

विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति (8842)

विभागजनजातीय कार्य विभाग
योजना का नामविदेश अध्ययन छात्रवृत्ति (8842)
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रकेंद्र प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2003सेनिरंतर
योजना का उद्येश्यअनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को विदेशों में उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने हेतु छात्रवृत्ति प्रदाय करना ।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया"विदेश अध्येयन हेतु आवश्य क शर्तें - 1) 1 जनवरी की स्थि‍ति‍ में 35 वर्ष आयु का होना 2) आय सीमा 10 लाख वार्षीक होना । 3) पाठ्यक्रम की अवधि‍ - A) स्नातकोत्त‍र 2 वर्ष B) PHD - 4 वर्ष C) शोध - 1 वर्ष 6 माह 4) शैक्षणि‍क आहर्ताएं - 1- स्नातकोत्तर के लिए स्‍नातक फाईनल परीक्षा में 55% अंको से उत्‍तीर्ण होना 2- PHD हेतु स्नातकोत्तर परीक्षा में 50% अंको से उत्‍तीर्ण होना । 5) विदेश शिक्षण संस्थान में प्रवेश हेतु संस्था का चयन स्वयं विद्यार्थी द्वारा किया जायेगा। 6) यह छात्रवृत्ति आदेश क्रमांक एफ-12-9/2/25 दिनांक 24 जुलाई 2010 द्वारा केवल स्नातकोत्तर एवं उच्च स्तर की उपाधियों के लिये है। "
लाभार्थी वर्गअनुसूचित जनजाति
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीछात्रवृत्ति
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंजनजातीय कार्य विभाग, मुख्‍यालय भोपाल
पदभिहित अधिकारीआयुक्‍त जनजातीय कार्य विभाग, मुख्यालय भोपाल
समय सीमाNIL
आवेदन प्रक्रिया"विदेश अध्येयन हेतु आवश्य क शर्तें - 1) 1 जनवरी की स्थि‍ति‍ में 35 वर्ष आयु का होना 2) आय सीमा 10 लाख वार्षीक होना । 3) पाठ्यक्रम की अवधि‍ - A) स्नातकोत्त‍र 2 वर्ष B) PHD - 4 वर्ष C) शोध - 1 वर्ष 6 माह 4) शैक्षणि‍क आहर्ताएं - 1- स्नातकोत्तर के लिए स्‍नातक फाईनल परीक्षा में 55% अंको से उत्‍तीर्ण होना 2- PHD हेतु स्नातकोत्तर परीक्षा में 50% अंको से उत्‍तीर्ण होना । 5) विदेश शिक्षण संस्थान में प्रवेश हेतु संस्था का चयन स्वयं विद्यार्थी द्वारा किया जायेगा। 6) यह छात्रवृत्ति आदेश क्रमांक एफ-12-9/2/25 दिनांक 24 जुलाई 2010 द्वारा केवल स्नातकोत्तर एवं उच्च स्तर की उपाधियों के लिये है। "
आवेदन शुल्कNIL
अपीलजनजातीय कार्य विभाग मुख्‍यालय, भोपाल
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिप्रतिवर्ष शिक्षण शुल्‍क 40000 यू.एस.डॉलर, निर्वाह भत्‍ता 9000 यू.एस.डॉल, आकस्मिक भत्‍ता 1000 यू.एस.डॉलर इसके अतिरिक्‍त वीज़ा शूल्‍क, बीमा राशि‍, पोल टेक्‍स, वायुयान किराया एवं रेल/बस का किराया आदि दिया जाता है ।
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानफीस यूनिवर्सिटी के खाते में एवं निर्वाह/आकस्मिक भत्‍ते एवं अन्‍य भत्‍तों का भुगतान सीधे आवेदक के बैंक खाते में किया जाता है ।
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें
अपडेट दिनांक11/3/2022 4:38:09 PM
New_oldNew