BACK

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण

विभागपंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग
योजना का नाम प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण
हितग्राही मूलक है या नहीनहीं
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2006-07
योजना का उद्येश्यविधार्थियों की दर्ज संख्‍या एवं उपस्थिति में वृद्धि, कुपोषण निवारण, स्‍वरोजगार के अवसर, ड्रॉप आउट छात्रों का पुन: प्रवेश
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियासमस्त शास. प्राथ.,माध्य. शालाओं शासन से अनुदान प्राप्त, राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना अंतर्गत संचालित शालाओं, विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों एवं ऐसे मदरसें जिन्हें सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत शासकीय सहायता दी जा रही है, में अध्यनरत समस्त छात्र/छात्राओं हेतु किया जाता है।
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीभोजन
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंशासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक शालाओं मे शैक्षिक रुप से पिछ्डे इलाके मे मध्यान्ह् भोजन कार्यक्रम योजना प्रदेश में लागू की गई है ।
पदभिहित अधिकारी
समय सीमा
आवेदन प्रक्रियाप्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण का क्रियान्वयन प्रदेश की समस्त शास- प्राथ- माध्य- शालाओं शासन से अनुदान प्राप्त, राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना अंतर्गत संचालित शालाओं, विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों एवं ऐसे मदरसें जिन्हें सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत शासकीय सहायता दी जा रही है, में अध्यनरत समस्त छात्र/छात्राओं हेतु किया जाता है।
आवेदन शुल्कनिरंक
अपील
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशि
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानपीएम पोषण संचालन हेतु स्‍व सहायता समूूह को खाद्यान एवं राशि का प्रदाय एमडीएम पोर्टल के माध्‍यम से किया जा रहा है।
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttps://pmposhan.mp.gov.in/
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें
अपडेट दिनांक10/29/2024 12:00:34 PM
New_oldNew