BACK

छात्र-छात्राओ को नि:शुल्क गणवेश

विभागस्कूल शिक्षा विभाग
योजना का नामछात्र-छात्राओ को नि:शुल्क गणवेश
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी01-07-2004
योजना का उद्येश्यविद्याथियों की नियमित उपस्थिति एवं नामांकन को बढाना एवं निरंतरता बनाए रखने हेतु
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाछात्र- छात्राओं को शासकीय प्राथमिक / माध्यमिक शाला मे दर्ज होना चाहिये
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीशिक्षा
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंशासकीय शालाओ मे कक्षा 1 से 8 मे मे दर्ज अध्ययनरत समस्त् बालक-बालिकाओ, के लिये राशि रु. 600 प्रति छात्र- छात्रा के मान से दो जोड गणवेश हेतु राशी उपलब्ध कराई जाती है। इस राशि से छात्र- छात्रायें को दो जोड गणवेश पालक द्वारा प्रदान की जायेगी।
पदभिहित अधिकारीशाला प्रबंधन समिति
समय सीमा15 अगस्त से पूर्व
आवेदन प्रक्रियाकक्षा 1 से 8 तक समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में दर्ज छात्र/छात्राओं को योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाता है।
आवेदन शुल्कनहीं
अपीलविकासखंड स्त्रोत समन्वयक
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिनहीं
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधाननहीं
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttps://www.educationportal.mp.gov.in
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें
अपडेट दिनांक11/23/2022 5:31:37 PM
New_oldNew