BACK

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना चयन परीक्षा

विभागस्कूल शिक्षा विभाग
योजना का नामराष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना चयन परीक्षा
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी01-08-2022
योजना का उद्येश्यआर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहन हेतु
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियामध्यप्रदेश में स्थित केवल शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त/स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों में कक्षा 8वी में नियमित रूप से अध्ययनरत देसे छात्र जिन्होंनें कक्षा 7वीं में सी ग्रेड प्राप्त किया गया तथा अभिभावक की सकल र्वािर्षक आय 3.50 से अधिक न हो तथा चयनित छात्र को कक्षा 9वी एवं 11वी में 55 प्रतिशत तथा कक्षा 10वीं में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
लाभार्थी वर्गसामान्य ,अन्य पिछड़ी जाति ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,अल्पसंख्यक ,गरीबी रेखा से नीचे के लिए
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीशिक्षा ,छात्रवृत्ति
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंराज्य शिक्षा केन्द्र के एजुकेशन पोर्टल पर आनलाईन आवेदन
पदभिहित अधिकारीजिला शिक्षा अधिकारी
समय सीमाकक्षा 9 से 12 तक नियमित रूप से अध्ययनरत 4 वर्ष हेतु
आवेदन प्रक्रियाइस छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन प्राप्त कर आयोजित परीक्षा में चयनित छात्र
आवेदन शुल्कनहीं
अपीलराज्य शिक्षा केन्द्र
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशियह योजना पूर्णतः शासकीय है
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानएनएसपी नेशनल स्कालर शिप पोर्टल पर पंजीयन उपरांत ही छात्रवृत्ति जारी होती है (आनलाईन आवेदन)
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttps://www.educationportal.mp.gov.in/
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें
अपडेट दिनांक11/23/2022 1:14:33 PM
New_oldNew