BACK

बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना, नेशनल स्कीम फार इनसेनटिव टु गर्ल्स फार सेकण्डरी ऐज्यूकेशन (NSIGSE)

विभागस्कूल शिक्षा विभाग
योजना का नामबालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना, नेशनल स्कीम फार इनसेनटिव टु गर्ल्स फार सेकण्डरी ऐज्यूकेशन (NSIGSE)
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रकेंद्र प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी01-01-2008
योजना का उद्येश्यकक्षा 9 वी में प्रवे’ा लेने वाली अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों से कक्षा 8 वी उर्तीण की सभी वर्गो की जो 16 वर्ष अथवा उससे कम कक्षा 9 वी मंे प्रवे’ा लेकर अध्ययनरत और एवं 10 वी कक्षा उत्तीर्ण कर 18 वर्ष पूर्ण होने के प्’चात पात्र बालिकाओं के खाते में रु 3000 (तीन हजार) की रा’िा केन्द्र सरकार द्वारा जमा की जाती है जिसे वे 10 वी कक्षा उत्र्तीण करने तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद आहरित करने हेतु पात्र होती है। जो बालिकाए कक्षा 9 वी में प्रवे’ा कर कक्षा 10 वी उत्र्तीण करती है उन्हे भारत सरकार प्रोत्साहन के रुप में शून्य राशि से खोले गये बैंक खातों में 3000@/- रु. की प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाकक्षा 9 वी में प्रवे’ा लेने वाली अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों से कक्षा 8 वी उर्तीण की सभी वर्गो की जो 16 वर्ष अथवा उससे कम कक्षा 9 वी मंे प्रवे’ा लेकर अध्ययनरत और एवं 10 वी कक्षा उत्तीर्ण कर 18 वर्ष पूर्ण होने के प्’चात पात्र बालिकाओं के खाते में रु 3000 (तीन हजार) की रा’िा केन्द्र सरकार द्वारा जमा की जाती है जिसे वे 10 वी कक्षा उत्र्तीण करने तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद आहरित करने हेतु पात्र होती है। जो बालिकाए कक्षा 9 वी में प्रवे’ा कर कक्षा 10 वी उत्र्तीण करती है उन्हे भारत सरकार प्रोत्साहन के रुप में शून्य राशि से खोले गये बैंक खातों में 3000@- रु. की प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है।
लाभार्थी वर्गअनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीशिक्षा
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंशासकीय / शासकीय अनुदान प्राप्त एवं स्थानीय निकाय द्वारा संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालयों की कक्षा 9 वी में प्रवेश लेने वाली अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों से कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण करने वाली सभी वर्गों की पात्र बालिका के खाते में 3000/- (राशि तीन हजार रूपए मात्र ) की राशि केन्द्र सरकार द्वारा जमा की जाती है जिसे वे कक्षा 10 वी उत्तीर्ण करने तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद आहरित करने हेतु पात्र होती है।
पदभिहित अधिकारीसंबंधित संकुल प्राचार्य/बी.आर.सी/DEO
समय सीमाशिक्षण सत्र प्रारंभ होने पर
आवेदन प्रक्रियाशाला में दर्ज विद्यार्थियों
आवेदन शुल्कनिरंक
अपीलसंबंधित संकुल प्राचार्य/बी.आर.सी/DEO
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिबालिका @RS3000 वार्षिक
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानशासकीय / शासकीय अनुदान प्राप्त एवं स्थानीय निकाय द्वारा संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालयों की कक्षा 9 वी में प्रवेश लेने वाली अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों से कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण करने वाली सभी वर्गों की पात्र बालिका के खाते में 3000/- (राशि तीन हजार रूपए मात्र ) की राशि केन्द्र सरकार द्वारा जमा की जाती है जिसे वे कक्षा 10 वी उत्तीर्ण करने तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद आहरित करने हेतु पात्र होती है।
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकwww.nsp.gov.in
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें
अपडेट दिनांक11/14/2022 4:32:46 PM
New_oldNew