BACK

शिक्षक प्रोत्साहन योजना

विभागस्कूल शिक्षा विभाग
योजना का नामशिक्षक प्रोत्साहन योजना
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी01-01-2009
योजना का उद्येश्यशासकीय विद्यालयों में शिक्षक द्वारा बेहतर अध्यापन व्यवस्था एवं परीक्षा परिणाम देने पर शिक्षक को प्रोत्साहन राशि प्रदाय कर शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया जाना इस योजना का मूल उद्देश्य है |
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियासामान्य शा. हा.से.विद्यालयों में कक्षा 11वीं का परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत एवं उससे अधिक कक्षा 12 वीं में 80 प्रतिशत या उससे अधिक विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास होने पर उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षा 11वीं का परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत एवं उससे अधिक कक्षा 12 वीं में 90 प्रतिशत या उससे अधिक विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास होने पर
लाभार्थी वर्गसामान्य
लाभार्थी का प्रकारशासकीय सेवा में कार्यरत हो
लाभ की श्रेणीछात्रवृत्ति
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करें
पदभिहित अधिकारी
समय सीमाशासन के निर्देशानुसार
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन शुल्कनिरंक
अपीलनिरंक
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशि
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानआयोजन पूर्वक
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकwww.educationportal.mp.gov.in
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें
अपडेट दिनांक11/10/2022 11:38:48 AM
New_oldNew