BACK

निःशुल्क सायकिल वितरण योजना (कक्षा 6वीं एवं 9वी में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्रांए)

विभागस्कूल शिक्षा विभाग
योजना का नामनिःशुल्क सायकिल वितरण योजना (कक्षा 6वीं एवं 9वी में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्रांए)
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी
योजना का उद्येश्यप्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था के अभाव में अध्यापन अवरुद्ध न हो, इस संदर्भ में ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने की वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में निःशुल्क सायकिल प्रदाय योजना प्रारंभ की गई है।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया योजना अंतर्गत निर्धारित मापदण्ड अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत विद्यार्थी जो कि शासकीय विद्यालयों में कक्षा 09 में अध्ययनरत है, तथा वह जिस ग्राम का निवासी है उस ग्राम में शासकीय शाला संचालित नहीं है तथा वह अध्ययन के लिए किसी अन्य ग्राम/शहर के शासकीय स्कूल में जाता है, उसे आवागमन की सुविधा हेतु निःषुल्क साइकिल वितरण योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जाता है।
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीअन्य
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंस्वयं के गांव में हाई स्कूल की सुविधा न होने पर अपने गांव से अन्य स्थान पर अध्ययन हेतु प्रवेशित कक्षा 9 वी कि छात्र-छात्रायें ।
पदभिहित अधिकारीसंबंधित संकुल प्राचार्य/बी.आर.सी/DEO
समय सीमा शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ से
आवेदन प्रक्रियायोजना अंतर्गत निर्धारित मापदण्ड अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत पात्र विद्यार्थी जो कि शासकीय विद्यालयों में कक्षा 09 में अध्ययनरत है, तथा वह जिस ग्राम का निवासी है उस ग्राम में शासकीय शाला संचालित नहीं है तथा वह अध्ययन के लिए किसी अन्य ग्राम/शहर के शासकीय स्कूल में जाता है, उसे आवागमन की सुविधा हेतु निःषुल्क साइकिल वितरण योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जाता है।
आवेदन शुल्ककोई आवेदन शुल्क नहीं
अपीलजिला शिक्षा अधिकारी/बी.आर.सी./प्राचार्य
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिअनुमोदिन निविदा दर प्रति सायकिल
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधान निरंक
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकwww.shishaportal.mp.gov.in
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें
अपडेट दिनांक11/23/2022 5:50:52 PM
New_oldNew