BACK

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के छात्रावास (कक्षा 1 से 8 तक)

विभागस्कूल शिक्षा विभाग
योजना का नामविशेष आवश्यकता वाले बच्चों के छात्रावास (कक्षा 1 से 8 तक)
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी01-12-2022
योजना का उद्येश्यसमावेशित शिक्षा अंतर्गत शासकीय एवं शासकीय अनुदान प्राप्त अशासकीय प्रारंभिक शिक्षा स्तर की शालाओं में अध्ययनरत दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित तथा बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए 50 सीटर छात्रावास प्रत्येक जिले में प्रारंभ किए गए है, जहॉं पर बच्चों के लिए आवास, भोजन तथा बेहतर तकनीकी शिक्षा प्रदान करने का उदद्ेश्य है।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाशालाओं में अध्ययनरत दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित तथा बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीशिक्षा
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंजिला शिक्षा केन्द्र समस्त जिले
पदभिहित अधिकारी जिला परियोजना समन्वयक
समय सीमा31.03.2023
आवेदन प्रक्रिया1- दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित तथा बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के अभिभावको द्वारा जिला शिक्षा केन्द्र से संपर्क करना। 2- मोबाईल स्त्रोत सलाहकारों द्वारा भ्रमण के उपरांत दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित तथा बौद्धिक दिव्यांग बच्चों का चयन करना।
आवेदन शुल्कनिःशुल्क
अपीलजिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र समस्त जिले
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिनहीं
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधाननहीं
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttps://www.educationportal.mp.gov.in
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें
अपडेट दिनांक12/2/2022 12:13:53 PM
New_oldNew