BACK

मसाला क्षेत्र विस्‍तार योजना

विभागउद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग
योजना का नाममसाला क्षेत्र विस्‍तार योजना
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी01-04-2011
योजना का उद्येश्यगुणवत्‍तायुक्‍त अधिक उत्‍पादन देने वाली किस्‍मों के माध्‍यम से चुनिंदा मसाला फसलों के क्षेत्र विस्‍तार एवं उत्‍पादन में वृध्दि।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाकृषक को MPFSTS पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।
लाभार्थी वर्गभूमिधारी कृषकों
लाभार्थी का प्रकारकिसान
लाभ की श्रेणीअनुदान
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंMPFSTS पोर्टल
पदभिहित अधिकारीजिले के उप/सहायक संचालक उद्यान
समय सीमाभौतिक लक्ष्‍य उपलब्‍ध होने तक
आवेदन प्रक्रियाMPFSTS पोर्टल पर विभाग द्वारा जारी लक्ष्‍य उपलब्‍ध होने पर
आवेदन शुल्क
अपीलजिला के उप/सहायक संचालक उद्यान के पास
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशियोजना प्रावधान अनुसार देय होगी।
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानकृषको अनुदान सहायता आदान सामाग्री/DBT के रूप में दिया जाये।
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttps://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंभू-स्‍वामी होने का प्रमाण (खसरा बी-1), आधार कार्ड, बैंक पास बुक एवं कृषक की फोटो की छायाप्रति
अपडेट दिनांक10/28/2022 2:58:11 PM
New_oldNew