BACK

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना

विभागउद्यानिकी एंव खाद्य प्रसंस्करण विभाग
योजना का नामराष्ट्रीय कृषि विकास योजना
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रकेंद्र प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी01-04-2007
योजना का उद्येश्यउद्यानिकी क्षेत्र में विकास
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियासंलग्‍न दिशा-निर्देशानुसार
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारकिसान
लाभ की श्रेणीअनुदान
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंजिला एवं विकासखण्‍ड
पदभिहित अधिकारीउप/सहायक संचालक उद्यान
समय सीमालक्ष्‍य उपलब्‍ध होने तक
आवेदन प्रक्रियाMPFSTS पोर्टल के माध्‍यम से
आवेदन शुल्कनि:शुल्‍क
अपीलविकासखण्‍ड/जिला स्‍तर पर
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिअनुदान
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानकार्य पूर्ण उपरांत पोर्टल सूचना दर्ज करने पर मैदानी अमले द्वारा भौतिक सत्यापन उपरांत हितग्राहीयों द्वारा प्रस्तुत बिल एवं नियमानुसार अनुदान भुगतान
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttps://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें
अपडेट दिनांक10/28/2022 12:00:33 PM
New_oldNew