BACK

राष्‍ट्रीय औषधीय पौध मिशन

विभागउद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग
योजना का नामराष्‍ट्रीय औषधीय पौध मिशन
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रकेंद्र प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी01-04-2008
योजना का उद्येश्यबागवानी क्षेत्र के चौमुखी विकास को बढ़ावा देना। जलवायु विविधता के अनुरूप क्षेत्र आधारित अलग-अलग कार्यनीति अपनाना। अनुसंधान तकनीक को बढ़ावा। औषधीय फसलो के द्वारा कृषकों की आमदनी मे बढोत्‍तरी करना
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियासंलग्‍न दिशा-निर्देशानुसार
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारसभी के लिए
लाभ की श्रेणीवित्तीय सहायता /भत्ता ,प्रशिक्षण ,सामग्री सहायता
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंआवेदन एवं पंजीयन MPFSFS पर ऑनलाईन/संपर्क विकासखण्‍ड एंव जिला स्‍तर कार्यालय पर/प्रशिक्षण यथासमय निर्धारित स्‍थल पर
पदभिहित अधिकारीजिला अधिकारी/विकासखण्‍ड स्‍तर पर
समय सीमानियामानुसार
आवेदन प्रक्रियाMPFSFS पोर्टल से
आवेदन शुल्कNill
अपीलजिला/विकासखण्‍ड स्‍तर पर
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिअनुदान
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानDBT/अन्‍य
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttps://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंखसरा, बैंक ऋण स्‍वीकृत, आधार नं.
अपडेट दिनांक11/2/2022 1:09:13 PM
New_oldNew