BACK

सेना के शहीद सैनिक के माता/पिता को भरण पोषण हेतु मासिक पेंशन

विभागगृह विभाग
योजना का नामसेना के शहीद सैनिक के माता/पिता को भरण पोषण हेतु मासिक पेंशन
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2017-03-24
योजना का उद्येश्यसेना के शहीद सैनिक के माता/पिता को भरण पोषण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियामध्‍य प्रदेश शासन द्वारा सैनिक की मृत्‍यु की घटना का बैटल कैजुल्‍टी स्‍वीकृत करने पर।
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारसैनिक
लाभ की श्रेणीवित्तीय सहायता /भत्ता
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंजिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय
पदभिहित अधिकारीसंचालनालय सैनिक कल्‍याण म0प्र0
समय सीमाएक सप्‍ताह में
आवेदन प्रक्रियाशहीद सैनिक म0प्र0 का मूल निवासी हाेे एवं माता पिता को शहीद सैनिक पर आश्रित होने का तहसीलदार द्वारा जारी प्रमाण पत्र, माता पिता की वार्षिक आय रू 10 हजार से कम होने पर लाभार्थी का चयन किया जाता है।
आवेदन शुल्कनि:शुल्‍क
अपीलसंचालक सैनिक कल्‍याण म0प्र0
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिरूपये 5000/- प्रतिमाह
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानसंचालनालय सैनिक कल्‍याण मध्‍य प्रदेश भोपाल से संंबंधित जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय को राशि आबंटित की जाती है। पेंशन राशि जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय से हितग्राही के बैंक खाता में जमा की जाती है।
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttp://www.rsbmp.nic.in/
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें
अपडेट दिनांक11/16/2022 3:12:28 PM
New_oldNew