BACK

जल जीवन मिशन

विभागलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
योजना का नामजल जीवन मिशन
हितग्राही मूलक है या नहीनहीं
अधिकार क्षेत्रकेंद्र प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2019-08-15
योजना का उद्येश्यजल जीवन मिशन सरकार की अति महत्‍वपूर्ण योजना है जिसका लक्ष्‍य सभी घरो तक कार्यशील घरेलू नल कनेकशन उपलब्‍ध कराना ही नही बल्कि स्‍थानीय जल संसाधनो के सर्वागीण प्रबंधन को बढावा देना है इस योजना में वर्ष 2024 तक हर घर जल पहुॅचाना सुनिश्यित किया जाना है।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाग्रामीण क्षेत्र में निवासरत ग्रामीण परिवार
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारग्रामीण
लाभ की श्रेणीजल-आपूर्ति
योजना का क्षेत्रRural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंग्राम की जल एवं पेयजल स्‍वच्‍छता समिति अथवा कार्यालय कार्यपालन यंत्री
पदभिहित अधिकारीसचिव जिला जल एवं स्‍वच्‍छता समिति
समय सीमायोजना के क्रियाशील होने के उपरांत
आवेदन प्रक्रियाग्रामीण क्षेत्र में निवासरत ग्रामीण परिवार
आवेदन शुल्कनिरंक
अपीलराज्‍य जल एवं स्‍वच्‍छता समिति
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिलागू नहीं
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानलागू नहीं
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttps://jaljeevanmission.gov.in/
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें
अपडेट दिनांक8/24/2022 12:57:38 PM
New_oldNew