BACK

अनुसूचित जाति छात्रावास का संचालन (4717)

विभागअनुसूचित जाति कल्याण विभाग
योजना का नामअनुसूचित जाति छात्रावास का संचालन (4717)
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी1966-67
योजना का उद्येश्यअनुसूचित जाति वर्ग के बच्चों को आवास की सुविधा तथा पढ़ाई के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध करानेे की दृष्टि से बालक तथा बालिकाओं के लिए अलग-अलग जूनियर, सीनियर एवं महाविद्यालयीन छात्रावास संचालित किये जा रहे हैं। इसमें विद्यार्थियों को रहने तथा भोजन की निशुल्क सुविधा दी जाती है
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाइस योजना में प्रवेश हेतु विद्यार्थी को अनुसूचित जाति वर्ग का एवं मध्‍यप्रदेश का मूल निवासी और किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था के नियमित विद्यार्थी होना आवश्‍यक है। जूनियर, सीनियर छात्रावासों में आय सीमा का बंधन नहीं है। महाविद्यालयीन छात्रावासों में पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में निर्धारित आय सीमा का बंधन है।
लाभार्थी वर्गअनुसूचित जाति
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीशिष्‍यवृत्ति ,निशुल्‍क भोजन एवं आवास ,खेल-कूद सामग्री ,प्रसाधन किट एवं पुस्‍तकालय सुविधा
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंजिला अध्यक्ष द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक प्रवेश हेतु समस्त आवेदन पत्र अभिभावक की सहमती पत्र तथा संस्था प्रमुख द्वारा आवेदन अग्रेषित करा कर संबंधित छात्रावास में जमा करना होगा
पदभिहित अधिकारीप्रदेश के विभागीय जिला अधिकारी
समय सीमाविद्यालयों में प्रवेश हेतु निर्धारित तिथि के एक माह पश्‍चात तक
आवेदन प्रक्रियाजिला अध्यक्ष द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक प्रवेश हेतु समस्त आवेदन पत्र अभिभावक की सहमती पत्र तथा संस्था प्रमुख द्वारा आवेदन अग्रेषित करा कर संबंधित छात्रावास में जमा करना होगा
आवेदन शुल्कशून्‍य
अपीलविभागीय जिला अधिकारी
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिशिष्यवृति की 90 प्रतिशत राशि मेस संचालन हेतु छात्रावास अधीक्षक एवं मेस सचिव (विद्यार्थी) के संयुक्‍त खाते में एवं शेष 10 प्रतिशत राशि विद्यार्थी क खाते में भुगतान की जाती है।
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानबैंक खातों में भुगतान की जाती है।
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंछात्रावास में प्रवेश पाने के लिये आवेदन पत्र के साथ गत शैक्षणिक सत्र का परीक्षा परिणाम/ अकं सूची, स्‍थायी जाति प्रमाण पत्र, म.प्र. का मूल निवासी प्रमाण पत्र की छायाप्रतियॉ, अभिभावक का सहमति पत्र संस्‍था प्रमुख द्वारा आवेदन पत्र का अग्रेषण
अपडेट दिनांक12/15/2022 2:55:07 PM
New_oldNew