BACK

अनुसूचित जाति बालक/बालिकाओ आवास सहायता योजना

विभागअनुसूचित जाति कल्याण विभाग
योजना का नामअनुसूचित जाति बालक/बालिकाओ आवास सहायता योजना
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी?????? 02.
योजना का उद्येश्यअनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को महाविद्यालयीन शिक्षा निरन्तर रखने के लिये अपने मूल निवास (ग्राम/शहर) से बाहर के महाविद्यालयों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को आवसीय सुविधा हेतु आर्थिक सहयोग करने के निर्देश दिये गये थे। आवासीय सुविधा से वंचित ऐसे अनुसूचित जाति के महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को शहरों में किराये से आवास सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विभाग द्वारा आवास सहायता योजना वर्ष 2013-14 से प्रारम्भ की गई।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियापोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना में निर्धारित आय सीमा तक के पात्र विद्यार्थी योजना का लाभ ले सकेगें। विद्यार्थी को आवास सहायता की पात्रता अध्ययनरत संस्था के मुख्यालय के आधार पर न होकर किराए पर निवास के मुख्यालय के आधार पर होगी।
लाभार्थी वर्गअनुसूचित जाति
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीवित्तीय सहायता /भत्ता
योजना का क्षेत्रUrban
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंअनुसूचित जाति पोस्टb मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर
पदभिहित अधिकारीविभागीय जिला अधिकारी
समय सीमापोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के अनुसार
आवेदन प्रक्रियाम.प्र. छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर ऑलनाईन आवेदन करने के पश्‍चात् समस्‍त आवश्‍यक अभिलेखों को संबंधित शिक्षण संस्‍था में प्रस्‍तुत किया जाना होता है।
आवेदन शुल्कशून्‍य
अपीलप्रथम अपील प्राचार्य द्वितीय जिला विभागीय अधिकारी
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिसंभागीय मुख्यालय भोपाल,इंदौर,ग्वालियर,जबलपुर एवं उज्जैन इन शहरो में राशि रूपये 2000 अन्य जिला मुख्यालायो मे राशि रूपये 1250 तथा तहसील/विकास खंड मुख्यालय में राशि रूपये 1000 प्रति विद्यार्थी प्रति माह की दर से दिया जाता हे
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानस्कालरशिप पोर्टल अन्‍तर्गत दर्ज विद्यार्थियों के बैंक खातों में भुगतान की जाती है।
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttp://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx , https://www.tribal.mp.gov.in/MPTAA
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंपोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के आधार पर एवं किरायानामा के आधार पर
अपडेट दिनांक11/7/2022 2:51:20 PM
New_oldNew