BACK

खेलकूद गतिविधियॉं (1084)

विभागअनुसूचित जाति कल्याण विभाग
योजना का नामखेलकूद गतिविधियॉं (1084)
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2006-07
योजना का उद्येश्यअनुसूचित जाति वर्ग के खिलाडि़यो को शैक्षणिक,शारीरिक तथा बौद्धिक विकास करने एवं उन्‍हें राज्‍य/राष्‍ट्रीय स्‍तर की खेल प्रतियोगिता हेतु तैयार करना ।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाइस योजना में अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी एवं खिलाडी जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं और जिन्‍होंने राज्‍य/राष्‍ट्रीय स्‍तर की खेल प्रतियोगिता में पदक प्राप्‍त किया हो एवं भाग लिया हो।
लाभार्थी वर्गअनुसूचित जाति
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा ,खिलाडी
लाभ की श्रेणीवित्तीय सहायता /भत्ता ,पुरस्कार
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंकार्यालय आयुक्‍त अनुसूचित जाति विकास भोपाल
पदभिहित अधिकारीआयुक्‍त अनुसूचित जाति विकास भोपाल
समय सीमासमय सीमा निर्धारित नहीं है।
आवेदन प्रक्रियाकार्यालय आयुक्‍त अनुसूचित जाति विकास भोपाल द्वारा जारी विज्ञप्ति के आधार पर निर्धारित प्रपत्र में तय समय सीमा में कार्यालय में ऑफलाईन आवेदन प्रस्‍तुत करना
आवेदन शुल्कशून्‍य
अपीलकार्यालय आयुक्‍त अनुसूचित जाति विकास भोपाल
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिवित्तीय सहायता
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानबैंक खातों में भुगतान की जाती है।
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंअनुसूचित जाति वर्ग के खिलाडी जिन्‍होंने राज्‍य/राष्‍ट्रीय स्‍तर की खेल प्रतियोगिता में पदक प्राप्‍त किया हो एवं भाग लिया हो का प्रमाण पत्र
अपडेट दिनांक11/17/2022 1:03:08 PM
New_oldNew