BACK

कौशल विकास योेजना

विभागकुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
योजना का नामकौशल विकास योेजना
हितग्राही मूलक है या नहीनहीं
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी05-02-2021
योजना का उद्येश्यमध्‍यप्रदेश के शिल्‍पी/बुनकरों को शिल्‍प उन्‍नयन प्रशिक्षण उपलब्‍ध कराया जाना (संस्‍थागत प्रशिक्षण के माध्‍यम से)
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाशिल्‍प में पंजीयन
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारशिल्‍पी/बुनकर
लाभ की श्रेणीअनुदान
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करें1. बुनकर / औद्योगिक समितियां म.प्र. सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1960 4. अन्तर्गत पंजीकृत समितियाँ। 2. स्वसहायता समूह हाथकरघा/ हस्तशिल्प / उद्योग से संबंधित गतिविधियों के लिये गठित समूह जिनके द्वारा अपने सदस्यों से बचत राशि प्राप्त कर बैंक में जमा की जाती है तथा उत्पादन गतिविधियां संचालित की जा रही हो । 3. -उद्यमी व्यक्ति जो बुनकरों / शिल्पियों / उद्यमियों से उत्पादन एवं विपणन कराता हो। 4. अशासकीय संस्थाएं पंजीकृत संस्था जो बुनकरों / शिल्पियों / उद्यमियों -- सामाजिक एवं आर्थिक विकास की गतिविधियों में संलग्न हो । 5. शासकीय संस्थाएँ - निगम बोर्ड एवं विभागीय प्रशिक्षण संस्थाएँ जो हाथकरघा एवं हस्तशिल्प से संबंधित कार्यों में संलग्न हो ।
पदभिहित अधिकारीप्रबंधक/प्रभारी
समय सीमात़तसमय निर्धारित की गई समयावधि अनुसार
आवेदन प्रक्रियाआवश्‍यक नहीं
आवेदन शुल्कआवश्‍यक नहीं
अपीलमुख्‍यालय
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशियोजना के स्‍वरूप अनुसार वित्‍तीय सहायता
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानबैंक के माध्‍यम से
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंशिल्‍प में पंजीयन
अपडेट दिनांक12/14/2022 2:22:21 PM
New_oldNew