BACK

महात्‍मा गांधी नरेगा-नदी नालों पर श्रृंखलाबद्ध जल संरचनाओं का निर्माण (सामुदायिक विकास गतिविधि)

विभागपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
योजना का नाममहात्‍मा गांधी नरेगा-नदी नालों पर श्रृंखलाबद्ध जल संरचनाओं का निर्माण (सामुदायिक विकास गतिविधि)
हितग्राही मूलक है या नहीनहीं
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी02-02-2006
योजना का उद्येश्यनदी नालों में बहते पानी को रोककर जल संग्रहण व भूजल संवर्धन का कार्य किया जाना है। इसके अंतर्गत निम्‍नानुसार कार्य किये जा सकते हैं – मिटटी अथवा बोल्‍डर से नाला बंधान, रॉक फिल डेम, चैक डेम (रक्षण बांध), निस्‍तार बांध, गेबियन बंधान, बेराज, स्‍टाप डेम कम कॉजवे, पिकअप वियर आदि।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियासामुदायिक विकास गतिविधि।
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारसभी के लिए
लाभ की श्रेणीअन्य
योजना का क्षेत्रRural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंग्राम सभा
पदभिहित अधिकारीकलेक्टर
समय सीमाग्राम पंचायत के SOP के आधार पर
आवेदन प्रक्रियाग्राम पंचायत में काम की मांग करना
आवेदन शुल्कनि:शुल्‍क
अपीलकलेक्टर
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिअनुदान
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानकाम के आधार पर मजदूर/हितग्राही के खाते में इलेक्‍ट्रानिक माध्‍यम से भुगतान, 100 दिवस का रोजगार ।
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकnrega.nic.in
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंग्राम पंचायत द्वारा प्रदत्‍त जॉबकार्ड
अपडेट दिनांक11/2/2022 6:19:46 PM
New_oldNew