BACK

महात्‍मा गांधी नरेगा-लघु सिंचाई तालाब एवं माईनर नहरों का रखरखाव ।

विभागपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
योजना का नाममहात्‍मा गांधी नरेगा-लघु सिंचाई तालाब एवं माईनर नहरों का रखरखाव ।
हितग्राही मूलक है या नहीनहीं
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2 ????? 20
योजना का उद्येश्यप्रदेश के तालाबों के बंधानों एवं माईनर नहरों के रखरखाव कार्य हेतु महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय रोजगार गारंटी स्‍कीम-म.प्र. के तहत प्रदेश के समस्‍त जिले जिसमें जल संसाधन विभाग की समस्‍त वृहद मध्‍यम एवं लघु सिंचाई परियोजनाओं की माईनर नहरों के साथ कृषि एवं ग्राम पंचायतों द्वारा निर्मित संरचना के कमाण्‍ड क्षेत्र में स्थित नहरों का साधारण रखरखाव का कार्य। इसके अतिरिक्‍त जल संसाधन विभाग के लघु सिंचाई तालाबों एवं कृषि तथा ग्राम पंचायतों द्वारा निर्मित तालाबों के बंधान का रखरखाव कार्य।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियासामुदायिक विकास गतिविधि।
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारग्रामीण
लाभ की श्रेणीलागू नहीं
योजना का क्षेत्रRural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंलागू नहीं
पदभिहित अधिकारीजिला स्तरीय
समय सीमामजदूरी भुगतान हेतु 15 दिवस की समय सीमा
आवेदन प्रक्रियाग्राम पंचायत में काम की मांग करना
आवेदन शुल्कलागू नहीं
अपीलजिला स्तरीय
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिलागू नहीं
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानलागू नहीं
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकnrega.nic.in
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंग्राम पंचायत द्वारा प्रदत्‍त जॉबकार्ड
अपडेट दिनांक11/3/2022 3:21:54 PM
New_oldNew