BACK

महात्‍मा गांधी नरेगा-हरियाली चुनरी (सामुदायिक विकास योजना)

विभागपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
योजना का नाममहात्‍मा गांधी नरेगा-हरियाली चुनरी (सामुदायिक विकास योजना)
हितग्राही मूलक है या नहीनहीं
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी20-05-2010
योजना का उद्येश्यनर्मदा नदी के दोनों किनारों को वृक्षरूपी हरियाली चुनरी उपलब्‍ध कराना है। जिससे नर्मदा नदी के किनारों में भूमि का कटाव, उपजाऊ मिटटी को बहने से रोकने एवं जलाशयों में जाने वाली गाद की मात्रा को नियंत्रित करने में सफलता मिलेगी। नर्मदा नदी के दोनां तट पर वृक्षारोपण तथा बफर पटटी का निर्माण कर कृषि भूमि से आने वाले हानिकारक रसायनों को नदी में आने से रोकने व जल की गुणवत्‍ता बनाये रखना हरियाली चुनरी का मुख्‍य उददेश्‍य है। नर्मदा नदी के उत्‍तर व दक्षिण तट पर स्थित (अनूपपुर, डिण्‍डोरी, मण्‍डला, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, होशगाबाद, रायसेन, सीहोर, हरदा, देवास, खण्‍डवा, खरगौन,बडवानी, धार, अलीराजपुर (16जिले) जिलों के तटीय क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में सम्मिलित ग्रामों में वृक्षारोपण कार्य किये जाने हेतु चिन्‍हांकन किया जायेगा।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाभूमि चयन – नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्र के अंतर्गत सम्मिलित ग्रामों में सामुदायिक, राजस्‍व भूमि, वन भूमि एवं निजी भूमि पर ग्राम पंचायतों, शासकीय विभाग व जनसहयोग के माध्‍यम से वृक्षारोपण कार्य कराया जाएगा 1 वन भूमि 2 शासकीय राजस्‍व भूमि 3 निजी भूमि
लाभार्थी वर्गअनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,गरीबी रेखा से नीचे के लिए ,अन्य ,सभी वर्ग के सीमान्त एवं लघु कृषक ,सभी वर्ग के बी.पी.एल. हितग्राही
लाभार्थी का प्रकारसभी के लिए
लाभ की श्रेणीश्रमिक कार्य ,हितग्राही मूलक कार्य
योजना का क्षेत्रRural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंलागू नहीं
पदभिहित अधिकारीजिला कलेक्टर
समय सीमामजदूरी भुगतान हेतु 15 दिवस की समय सीमा
आवेदन प्रक्रियाग्राम पंचायत में काम की मांग करना
आवेदन शुल्कलागू नहीं
अपीलजिला कलेक्टर
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिलागू नहीं
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानलागू नहीं
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकnrega.nic.in
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंग्राम पंचायत द्वारा प्रदत्‍त जॉबकार्ड
अपडेट दिनांक11/3/2022 3:03:58 PM
New_oldNew