BACK

महात्‍मा गांधी नरेगा- कामधेनू

विभागपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
योजना का नाममहात्‍मा गांधी नरेगा- कामधेनू
हितग्राही मूलक है या नहीनहीं
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी24-12-2010
योजना का उद्येश्यम.प्र.गौपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड के अंतर्गत जीवित पंजीकृत, ग्रामीण क्षेत्र स्थित गौशालाऐं, जिनमें कम से कम 50 पशु गत एक वर्ष से उपलब्‍ध रहे हों, ऐसी ग्रामीण क्षेत्रों की गौशालाओं का विकास करना । कार्यो का चयन – कार्यो का चिन्‍हांकन सरपंच/सचिव, पटवारी, उपसंचालक पशु चिकित्‍सक द्वारा नामांकित प्रतिनिधि, उपयंत्री एवं गौशाला प्रबंधक के समन्‍वय से़। गौशाला प्रबंधक द्वारा निर्धारित प्रपत्र में ग्राम पंचायत को आवेदन। ड्राय बोल्‍डर्स वॉल का निर्माण स्‍थानीय स्‍तर पर उपलबध सामग्री से ही किया जावे। वृक्षारोपण कार्य गौशाला के स्‍वामित्‍व की भूमि पर ही किया जा सकेगा। चारागाह विकास का कार्य गौशाला के समीप स्थित शासकीय भूमि पर किया जा सकेगा। मजदूरी सामग्री अनुपात 60:40 की बाध्‍यता के कारण अन्‍य कार्य विधायक/अन्‍य शासकीय मद/गौशाला के अंशदान के अभिसरण से। प्रस्‍तावित कार्य - ग्राम से गौशाला तक जी.एस.बी. स्‍तर का पहुंच मार्ग। सीपीटी/ड्राय बोल्‍डर वॉल। पेयजल कूप/लघु तालाब। वृक्षारोपण । चारागाह विकास। गोबर की खाद तैयार करने हेतु खंती का निर्माण ।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाशर्ते :-म.प्र.गौपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड के अंतर्गत जीवित पंजीकृत हों तथा जिनमें कम से कम 100 पशु गत एक वर्ष से उपलब्‍ध हों।100 से 400 गायों हेतु गौशालाओं का निर्माण प्रस्‍तावित किया जा सकता है।
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारग्रामीण
लाभ की श्रेणीअन्य
योजना का क्षेत्रRural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंलागू लाही
पदभिहित अधिकारीजनपद स्तर
समय सीमामजदूरी भुगतान हेतु 15 दिवस की समय सीमा
आवेदन प्रक्रियाग्राम पंचायत में काम की मांग करना
आवेदन शुल्कनिरंक
अपीलजनपद पंचायत सी.ई.ओ.
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिलागू नहीं
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानलागू नहीं
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकnrega.nic.in
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंग्राम पंचायत द्वारा प्रदत्‍त जॉबकार्ड
अपडेट दिनांक11/3/2022 3:32:44 PM
New_oldNew