BACK

रेल्‍वे भूमि पर मनरेगा से विकास कार्य ।

विभागपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
योजना का नामरेल्‍वे भूमि पर मनरेगा से विकास कार्य ।
हितग्राही मूलक है या नहीनहीं
अधिकार क्षेत्रकेंद्र प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी20-02-2020
योजना का उद्येश्यरेल्‍वे सड़क का संपर्कता प्रदान करने एवं रेलवे क्रासिंग हेतु एप्रोच रोड के दोनों ओर वृक्षारोपण तथा ब्‍लाक प्‍लांटेशन का क्रियान्‍वयन विभाग जारी परिपत्र क्रमांक 8074 दि0 20.02.2020 अनुसार रेलवे को क्रियान्‍वयन एजेंसी बनाया जाकर कराया जावेगा। वृक्षारोपण कार्य के क्रियान्‍वयन तथा रखरखाव कार्य में पौधरक्षक/स्‍वसहायता समूहों की मदद ली जा सकेगी तथा इन्‍हें परियोजना अवधि समाप्‍त होने के उपरांत प्राप्‍त उत्‍पाद के उपभोग का अधिकार न्‍यूनतम 05 वर्ष हेतु दिया जाना अनिवार्य होगा
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाशर्ते :-कार्य गुणवत्‍ता की निगरानी हेतु रेलवे की मैदानी इंजीनियर्स द्वारा सहयोग किया जायेगा। कार्य का संपादन अभिसरण के तहत किया जायेगा। प्रस्‍तावित कार्यस्‍थल का कार्यपालन यंत्री ग्रायांसेवा/सहायक यंत्री मनरेगा एवं रेलवे के स्‍थानीय अभियंता के साथ संयुक्‍त निरीक्षण कर जानकारी संकलित की जावेगी।
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारसभी के लिए
लाभ की श्रेणीश्रमिक कार्य
योजना का क्षेत्रRural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंग्राम पंचायत
पदभिहित अधिकारीग्राम पंचायत
समय सीमामजदूरी भुगतान हेतु 15 दिवस की समय सीमा
आवेदन प्रक्रियालागू नहीं
आवेदन शुल्कलागू नहीं
अपीलजिला कलेक्टर
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिमजदूरी भुगतान/ कार्यो में शत प्रतिशत अनुदान
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानकाम के आधार पर मजदूर/हितग्राही के खाते में इलेक्‍ट्रानिक माध्‍यम से भुगतान, 100 दिवस का रोजगार ।
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttps://nrega.nic.in/
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंग्राम पंचायत द्वारा प्रदत्‍त जॉबकार्ड
अपडेट दिनांक11/4/2022 5:15:25 PM
New_oldNew