BACK

गौशाला परियोजना पुनरीक्षण – मंदिर गौशाला दुग्‍ध उत्‍पादन हेतु ।

विभागपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
योजना का नामगौशाला परियोजना पुनरीक्षण – मंदिर गौशाला दुग्‍ध उत्‍पादन हेतु ।
हितग्राही मूलक है या नहीनहीं
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी13-03-2018
योजना का उद्येश्यजहां पंचायतीराज एवं वन विभाग की राशि से गौशाला निर्माण स्‍वीकृत नहीं है, उन स्‍थलों पर मनरेगा से यह कार्य अभिसरण राशि से किया जायेगा। इसके अंतर्गत गौशाला शेड, बछड़ा शेड और चौकीदार कक्ष, कार्यालय, भूसा गोदाम, बीमार गाय शेड, गौकाष्‍ठ, ग्राउण्‍ड समतलीकरण, फेंसिंग तथा नागरिक सूचना फलक, कम्‍पोस्‍ट यूनिट, टयूबवेल, पानी की टंकी निर्मित की जा सकती है ।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाशर्ते :-नवीन गौशाला परियोजना, गौशालाओं के विस्‍तार व सुदृढीकरण कार्य भी लिये जा सकते हैं। मंदिर गौशाला हेतु पूजारी/मंदिर समिति से लिखित सहमति प्राप्‍त करना होगी। 100 गौवंश हेतु समि‍ति के पास न्‍यूनतम 1 एकड अविवादित भूमि उपलब्‍ध हो ।
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारसभी के लिए
लाभ की श्रेणीपशुपालन
योजना का क्षेत्रRural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंलागू नहीं
पदभिहित अधिकारीग्राम पंचायत
समय सीमामजदूरी भुगतान हेतु 15 दिवस की समय सीमा
आवेदन प्रक्रियालागू नहीं
आवेदन शुल्कलागू नहीं
अपीलजिला कलेक्टर
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिनिरंक
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानलागू नहीं
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकnrega.nic.in
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंग्राम पंचायत द्वारा प्रदत्‍त जॉबकार्ड
अपडेट दिनांक11/2/2022 2:21:40 PM
New_oldNew