BACK

सामुदायिक पोषण (जैविक) उद्यान

विभागपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
योजना का नामसामुदायिक पोषण (जैविक) उद्यान
हितग्राही मूलक है या नहीनहीं
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी17-08-2020
योजना का उद्येश्यग्रामीण बच्‍चों को वर्ष भर कुपोषण से बचाने के लिये विशेष आवश्‍यकता के अनुरूप हितग्राहीमूलक व सामुदायिक पोषण उद्यान विकसित किये जाने हैं।राज्‍य आजीविका मिशन द्वारा लिये जाने वाले पोषण उद्यान विकास कार्य में मनरेगा अंतर्गत निम्‍न कार्य एकल रूप से समूह में लिये जा सकते हैं:-लक्षित वर्ग के पात्र हितग्राहियों की निजी भूमि पर । सामुदायिक शासकीय भूमि पर ।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाशर्ते :-शासन द्वारा संचालित स्‍कूल, आंगनबाड़ी केन्‍द्र, ग्राम पंचायत की भूमि को प्राथमिकता।
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारग्रामीण
लाभ की श्रेणीलागू नहीं
योजना का क्षेत्रRural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंलागू नहीं
पदभिहित अधिकारीग्राम पंचायत
समय सीमामजदूरी भुगतान हेतु 15 दिवस की समय सीमा
आवेदन प्रक्रियाग्राम पंचायत में काम की मांग करना
आवेदन शुल्कलागू नहीं
अपीलजनपद पंचायत
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिलागू नहीं
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानलागू नहीं
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकnrega.nic.in
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंग्राम पंचायत द्वारा प्रदत्‍त जॉबकार्ड
अपडेट दिनांक11/3/2022 4:12:07 PM
New_oldNew