BACK

SHG संघ भवन निर्माण

विभागपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
योजना का नामSHG संघ भवन निर्माण
हितग्राही मूलक है या नहीनहीं
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी1 ?????? 2
योजना का उद्येश्यमास्‍टर प्रपत्र 2020-21 के अनुसार ग्राम पंचायत अंतर्गत संचालित DAY NRLM के तहत गठित स्‍वसहायता समूहों की कृषि आधारित व खाद्यान भंडारण संबंधी गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिये तथा कृषि व अन्‍य उत्‍पादों के विक्रय के प्रचार प्रसार हेतु SHG / संघ भवन का निर्माण 10 लाख रूपये की राशि की सीमा में कराया जा सकता है।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाशर्ते :- भवन का निर्माण आवश्‍यकतानसुार एक ग्राम पंचायत कलस्‍टर की पंचायतों में स्‍वसहायता समूहों हेतु किया जा सकेगा। भवन निर्माण में 40-50 समूह सदस्‍यों की बैठक हेतु एक हाल, एक छोटा कमरा तथा शौचालय, यूरिनल्‍स सम्मिलित होगा।
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारग्रामीण
लाभ की श्रेणीलागू नहीं
योजना का क्षेत्रRural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंलागू नहीं
पदभिहित अधिकारीग्राम पंचायत
समय सीमामजदूरी भुगतान हेतु 15 दिवस की समय सीमा
आवेदन प्रक्रियाग्राम पंचायत
आवेदन शुल्कलागू नहीं
अपीलग्राम पंचायत
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिलागू नहीं
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानलागू नहीं
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकnrega.nic.in
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंग्राम पंचायत द्वारा प्रदत्‍त जॉबकार्ड
अपडेट दिनांक11/2/2022 3:47:24 PM
New_oldNew