BACK

खाद्यान भण्‍डार चबूतरा

विभागपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
योजना का नामखाद्यान भण्‍डार चबूतरा
हितग्राही मूलक है या नहीनहीं
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी23-06-2021
योजना का उद्येश्यमनरेगा अंतर्गत खाद्यान् उपार्जन/भंडारण हेतु पक्‍का चबूतरा निर्माण (CAP) किया जा सकता है, जिसे स्‍थल की आवश्‍यकतानुसार या कृषको की फसलों की जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु स्‍वतंत्र कार्य के रूप में स्‍वीकृत किया जायेगा।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाशर्ते :थल की आवश्‍यकतानुसार या कृषको की फसलों की जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु स्‍वतंत्र कार्य के रूप में स्‍वीकृत किया जायेगा।
लाभार्थी वर्गभूमिधारी कृषकों
लाभार्थी का प्रकारग्रामीण
लाभ की श्रेणीश्रमिक कार्य ,हितग्राही मूलक कार्य
योजना का क्षेत्रRural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंलागू नहीं
पदभिहित अधिकारीग्राम पंचायत
समय सीमामजदूरी भुगतान हेतु 15 दिवस की समय सीमा
आवेदन प्रक्रियाकृषक वर्ग
आवेदन शुल्कलागू नहीं
अपीलग्राम पंचायत
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिलागू नहीं
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानलागू नहीं
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकnrega.nic.in
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंग्राम पंचायत द्वारा प्रदत्‍त जॉबकार्ड
अपडेट दिनांक11/2/2022 3:42:11 PM
New_oldNew