BACK

आश्रम शालाएं

विभागजनजातीय कार्य विभाग
योजना का नामआश्रम शालाएं
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी1966-01-01
योजना का उद्येश्यअनुसूचित जनजातीय के छात्र/छात्राओं को एक ही परिसर में नि:शुल्‍क आवास मेस एवं शिक्षा की सुविधा उपलब्‍ध कराना।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाछात्र/छात्राएं म.प्र के मूल निवासी हो, जनजातीय वर्ग के हाें एवं म.प्र के शासकीय विद्ययालय में अध्‍ययनरत हो।
लाभार्थी वर्गअनुसूचित जनजाति
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीशिक्षा ,भोजन ,छात्रावास
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंछात्रावास के अधीक्षक विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्राचार्य संयोजक/सहायक आयुक्‍त
पदभिहित अधिकारीजिला संयोजक/सहायक आयुक्‍त
समय सीमावित्‍तीय वर्ष
आवेदन प्रक्रियाछात्र/छात्राएं इंटरनेट कियोस्‍क पर पोर्टल पर MPTAAS प्रोफाइल पंजीयन कराये एवं संबंधित अधीक्षक को आवेदन करें।
आवेदन शुल्कNil
अपीलसहायक आयुक्त/जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग जिला कार्यालय
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशि
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानएम.पी.टॉस के माध्‍यम से आनलाईन
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंहितग्राही प्रोफाइल पंजीयन
अपडेट दिनांक8/12/2022 12:27:50 PM
New_oldNew