BACK

कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना (8844)वर्तमान में एकीकृत छात्रावास(9673) में समाहित हो गई है ।

विभागजनजातीय कार्य विभाग
योजना का नामकन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना (8844)वर्तमान में एकीकृत छात्रावास(9673) में समाहित हो गई है ।
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी
योजना का उद्येश्यअनुसूचित जनजातीय वर्ग के बालक बालिकाओं के मेस एवं आवास उपलब्धय कराना ।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियामध्यआप्रदेश राज्य का मूल निवासी,अनुसूचित जनजातीय वर्ग का
लाभार्थी वर्गअनुसूचित जनजाति
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीप्रोत्साहन राशि
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंजिला अधिकारी/विकास खण्डस शिक्षा अधिकारी/ प्राचार्य
पदभिहित अधिकारीजिला अधिकारी/ विकास खण्डि शिक्षा अधिकारी प्राचार्य
समय सीमाकोई समय सीमा निर्धारित नहीं
आवेदन प्रक्रियाजिला/विकास खण्डज समिति के माध्याम से
आवेदन शुल्कसत्र प्रारंभ जुलाई से अप्रैल तक
अपीलनिरंक
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिनिरंक
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानएम.पी.टास आनलाईन
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंहितग्राही प्रोफाइल पंजीयन
अपडेट दिनांक10/20/2022 5:41:21 PM
New_oldNew