BACK

विज्ञान एवं सामयिक विषयों में प्रवेश हेतु प्रोत्साहन योजना

विभागजनजातीय कार्य विभाग
योजना का नामविज्ञान एवं सामयिक विषयों में प्रवेश हेतु प्रोत्साहन योजना
हितग्राही मूलक है या नही
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी
योजना का उद्येश्यकक्षा 10वीं उत्तीर्ण अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं विज्ञान संकाय में प्रवेश लेने पर 2000/- रूपये प्रोत्साहन राशि तथा कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करके बी.एस.सी. भौतिकी, रसायन, गणित, जीव विज्ञान में प्रवेश लेने पर 3000/- रूपये प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान रखा गया है।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया• कक्षा 10वीं उत्तीर्ण कर अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं विज्ञान संकाय में प्रवेश लेने पर । • कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कर अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को बी.एस.सी. भौतिकी, रसायन, गणित, जीव विज्ञान में प्रवेश लेने पर ।
लाभार्थी वर्गअनुसूचित जनजाति
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीप्रोत्साहन राशि
योजना का क्षेत्रशहरी एवं ग्रामीण
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करें
पदभिहित अधिकारीसहायक आयुक्त/जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग जिला कार्यालय
समय सीमाएक सप्ताह
आवेदन प्रक्रियाhttps://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है
आवेदन शुल्कNil
अपीलसहायक आयुक्त/जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग जिला कार्यालय
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशि• कक्षा 10वीं उत्तीर्ण कक्षा 11वीं विज्ञान संकाय में प्रवेश लेने पर प्रोत्साहन राशि रू. 2000/- • कक्षा 12वीं उत्तीर्ण बी.एस.सी. भौतिकी, रसायन, गणित, जीव विज्ञान में प्रवेश लेने पर प्रोत्साहन राशि रू. 3000/-
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानयोजना अंतर्गत अनुमोदन, स्वीकृति एवं भुगतान की प्रक्रिया MPTAAS पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जाती है
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंहितग्राही प्रोफाइल पंजीयन
अपडेट दिनांक
New_oldNew