BACK

खादय एवं पोषण सुरक्षा (धान/गेहूं/दलहन/मोटा अनाज/पोषक तत्‍व अनाज/टरफा/गन्‍ना/कपास)

विभागकिसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग
योजना का नामखादय एवं पोषण सुरक्षा (धान/गेहूं/दलहन/मोटा अनाज/पोषक तत्‍व अनाज/टरफा/गन्‍ना/कपास)
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी01 ???????
योजना का उद्येश्य1. मिशन के मुख्य उद्देश्य राज्य के अभिज्ञात जिलों में क्षेत्र विस्तार और सतत् रीति से उत्पादकता वर्धन के माध्यम से दलहन के उत्पादन में बढ़ोत्तरी करना। 2. मृदा उर्वरता और उत्पादकता का संरक्षण करना । 3. रोजगार अवसरों का सृजन । 4. प्रक्षेत्र पर आर्थिक लाभ बढ़ाना ताकि किसानो में आत्म विश्वास पैदा हो सके ।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियास्‍वंय की कृषि भूमि/पहले आओ पहले पाओ एवं लॉटरी द्वारा।
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारकिसान
लाभ की श्रेणीअनुदान ,प्रशिक्षण
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंविकासखण्‍ड स्‍तर पर
पदभिहित अधिकारीउप संचालक किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास
समय सीमावित्‍तीय वर्ष
आवेदन प्रक्रियायोजना के दिशानिर्देशानुसार।
आवेदन शुल्कनिशुल्‍क
अपीलसंयुक्‍त संचालक, किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिसहायता।
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानहितग्राहीयों के खाते में (डी.बी.टी)/ संस्‍था
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttp://dbt.mpdage.org/Eng Index.aspx ?????????? ???? ??????? ???? ???? ????? ??????? ?????? ??????? ???? www.nfsm.gov.in
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंयोजना के दिशानिर्देशानुसार।
अपडेट दिनांक11/14/2022 12:55:11 PM
New_oldNew