BACK

सब मिशन ऑन एग्रीकल्‍चर एक्‍सटेंशन 'आत्‍मा'

विभागकिसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग
योजना का नामसब मिशन ऑन एग्रीकल्‍चर एक्‍सटेंशन 'आत्‍मा'
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रकेंद्र प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2005-06
योजना का उद्येश्यविस्‍तार गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्‍वयन।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाकृषक होना चाहिए।
लाभार्थी वर्गसामान्य ,अन्य पिछड़ी जाति ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,अल्पसंख्यक ,गरीबी रेखा से नीचे के लिए ,सभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारकिसान
लाभ की श्रेणीप्रशिक्षण ,जागरूकता ,अन्य
योजना का क्षेत्रRural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंपरियोजना संचालक आत्‍मा/ विकासखण्‍ड स्‍तर पर विकासखण्‍ड तकनीकी प्रबंधक अथवा वरिष्‍ठ कृषि विकास अधिकारी से संपर्क करें।
पदभिहित अधिकारीपरियोना संचालक आत्‍मा
समय सीमाभारत सरकार से निरंतरता प्राप्‍त होने पर प्रत्‍येक वर्ष भारत सरकार से राज्‍य विस्‍तार कार्य योजना का अनुमोदन प्राप्‍त किया जाता है।
आवेदन प्रक्रियाप्रशिक्षण एवं अन्‍य विस्‍तार कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु कृषक विकासखण्‍ड स्‍तर पर विकासखण्‍ड तकनीकी प्रबंधिक अथवा वरिष्‍ठ कृषि विकास अधिकारी से सम्‍पर्क किया जा सकता है।
आवेदन शुल्कनिशुल्‍क
अपीलकार्यालय परियोना संचालक आत्‍मा
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिप्रदर्शन एवं फार्म स्‍कूल में बीज काइंड में एवं आदान सामग्री की राशि डीबीटी के माध्‍यम से प्रदाय की जाती है।
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानराशि डीबीटी के माध्‍यम से प्रदाय की जाती है।
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकextenionreforms.dacnet.nic
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंऋण पुस्तिका बी- 1की नकल
अपडेट दिनांक10/20/2022 5:37:37 PM
New_oldNew