BACK

म.प्र. व्यावसायिक प्रतिभा परीक्षा पुरूस्कार योजना

विभागपिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
योजना का नामम.प्र. व्यावसायिक प्रतिभा परीक्षा पुरूस्कार योजना
हितग्राही मूलक है या नही
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी40420
योजना का उद्येश्यप्रदेश में निवासरत पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी जो व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित तकनीकी एवं व्यवसायिक विषयों की प्रवेश परीक्षाओं में प्रथम .िद्वतीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करतेे हैं, पी.ई.टी., पी.पी.टी. तथा एम.सी.ए. परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को पुरूस्कार प्रदाय किया जाना जिससे उनको आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके एवं अन्य विद्यार्थी प्रोत्साहित हों।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया1. म.प्र. का मूल निवासी हो, म.प्र. के लिए द्याोषित पिछड़ा वर्ग की जातियों की सूची से हो ।
लाभार्थी वर्गअन्य पिछड़ी जाति
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीपुरस्कार ,प्रोत्साहन राशि
योजना का क्षेत्रशहरी एवं ग्रामीण
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करें
पदभिहित अधिकारीसहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण
समय सीमानिर्धारित नही
आवेदन प्रक्रियाजिला कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किये जाते है ।
आवेदन शुल्कनिशुल्क
अपीलकलेक्टर,
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिपी.ई.टी.,पी.पी.टी. एवं एम.सी.ए. में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरूस्कार राशि क्रमशः प्रथम में रू.1 लाख, द्वितीय में रू. 50,000/- तथा तृतीय में रू. 25,000 की राशि दी जाती है ।
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानपिछडे वर्ग के विद्यार्थियों को म.प्र. द्वारा आयोजित तकनीकी एवं व्यावसायिक विषयों की प्रवेश परीक्षाओं पी.ई.टी.,पी.पी.टी. एवं एम.सी.ए. में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरूस्कार राशि क्रमशः रू.1 लाख रू. 50,000/- तथा रू. 25,000 की राशि दी जाती है ।
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंपिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, परीक्षा परिणाम के दस्तावेज।
अपडेट दिनांक
New_oldNew