BACK

उत्तम श्रमिक पुरस्कार योजना (श्रम कल्‍याण मंडल)

विभागश्रम विभाग
योजना का नामउत्तम श्रमिक पुरस्कार योजना (श्रम कल्‍याण मंडल)
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2018-01-01
योजना का उद्येश्यइस योजना में मंडल की परिधि में आने वाली औद्योगिक इकाईयों /स्थापनाओं में कार्यरत श्रमिक द्वारा निर्धारित प्रारूप में नियोजक के माध्यम से आवेदन करने पर चयन समिति की अनुशंसा अनुसार पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाइस योजना में उत्कृष्ट, अनुशासित एवं कार्यकुशल श्रमिक को चयन समिति द्वारा चयन करने पर पुरस्कृत किया जाता है।
लाभार्थी वर्गमंडल द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिक
लाभार्थी का प्रकारमहिला ,पुरुष
लाभ की श्रेणीअनुदान ,प्रोत्साहन राशि
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करें क्षेत्रीय अधिकारी (जनसम्पर्क अधिकारी, अभिदाय वसूली अधिकारी, कल्याण अधिकारी, कल्याण पर्यवेक्षक, कल्याण निरीक्षक)
पदभिहित अधिकारी क्षेत्रीय अधिकारी (जनसम्पर्क अधिकारी, अभिदाय वसूली अधिकारी, कल्याण अधिकारी, कल्याण पर्यवेक्षक, कल्याण निरीक्षक)
समय सीमायोजना के तहत आवेदन आमंत्रित करने के प्रकाशन से 30 दिवस मेंं
आवेदन प्रक्रियाइस योजना में उत्कृष्ट, अनुशासित एवं कार्यकुशल श्रमिक को चयन समिति द्वारा चयन करने पर पुरस्कृत किया जाता है।
आवेदन शुल्कनिरंक
अपीलप्रथम अपीलीय अधिकारी (सहायक कल्याण आयुक्त म.प्र. श्रम कल्याण मंडल भोपाल) द्वितीय अपीलीय अधिकारी (कल्याण आयुक्त म.प्र. श्रम कल्याण मंडल भोपाल)
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिरूपये-15,000/-,प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानरूपये-15,000/-,प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकwww.mpedistrict.gov.in
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें
अपडेट दिनांक11/2/2022 12:22:48 PM
New_oldNew