BACK

2501 ''परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्‍द्र'

विभागजनजातीय कार्य विभाग
योजना का नाम2501 ''परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्‍द्र'
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2012-01-01
योजना का उद्येश्यप्रदेश में 07 संभागीय मुख्यालयों क्रमश: (1)भोपाल, (2)इंदौर, (3)ग्वा0लियर, (4)सागर, (5)जबलपुर, (6)रीवा, (7)मुरैना, पर परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र संचालित हैं। जिनके माध्य म से प्रदेश के प्रतिभावान जनजाति वर्ग के युवाओं का विभिन्न प्रतियोगी जैसे म.प्र.लोक सेवा आयोग, बैंकिंग, एल.आई.सी., रेलवे, कांस्टेबल, वनरक्षक, कर्मचारी चयन आयोग, पी.ई.बी. द्वारा आयोजित एवं अन्य् प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। यह योजना अनुसूचित जाति विकास विभाग के नियंत्रण में संचालित है। इस विभाग द्वारा परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये अध्ययनरत जनजातीय वर्ग के अभ्यर्थियों को मात्र शिष्यवृत्ति प्रदाय की जाती है।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया• अभ्ययर्थी के स्नाैतक के अंक प्रतिशत के आधार पर चयन किया जाता है। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा योजना अंतर्गत केवल अनुसचित जनजाति वर्ग के अभ्यिर्थियों को शिष्यअवृत्ति का भुगतान किया जाता है। परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र अनुसूचित जाति विभाग के नियंत्रधीन संचालित है। • प्रशिक्षण केन्द्रोंा में पी.एस.सी./बैंक/पी.ई.बी. द्वारा आयोजित की जाने वाली परिक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है।
लाभार्थी वर्गअनुसूचित जनजाति
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीप्रोत्साहन राशि
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंसंबधित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्रि पर।
पदभिहित अधिकारीप्राचार्य, संबधित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्रभ (संभागीय स्तार)
समय सीमानिश्चित नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया• अभ्यीर्थी के स्ना तक के अंक प्रतिशत के आधार पर चयन किया जाता है। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा योजना अंतर्गत केवल अनुसचित जनजाति वर्ग के अभ्यिर्थियों को शिष्यअवृत्ति का भुगतान किया जाता है। परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र अनुसूचित जाति विभाग के नियंत्रधीन संचालित है। • प्रशिक्षण केन्द्रोंा में पी.एस.सी./बैंक/पी.ई.बी. द्वारा आयोजित की जाने वाली परिक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है।
आवेदन शुल्ककोई नहीं
अपीलसंबधित संभागीय, उपायुक्त परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्रा ।
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिवित्तीतय सहायता
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानPETC में प्रवेशित अभ्यहर्थी को शिष्यरवृत्ति प्रदाय की जाती है।
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक?????
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें
अपडेट दिनांक10/20/2022 5:40:11 PM
New_oldNew