BACK

भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित “इंस्पायर अवार्ड मानक योजना“

विभागस्कूल शिक्षा विभाग
योजना का नामभारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित “इंस्पायर अवार्ड मानक योजना“
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रकेंद्र प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी1900-01-01
योजना का उद्येश्यभारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना प्रदेश के युवाओं में विज्ञान के प्रति अध्ययन एवं अनुसंधान को विकसित करना / प्रोत्साहित करना |
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाभारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की वेबसाइट पर कक्षा 6 वीं से 10 वीं तक के 10 से 15 वर्ष की आयु के विद्यार्थिओं को सहभागी होने पर वेबसाइट पर आईडिया अपलोड करना |
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीअन्य
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंभारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की वेबसाइट पर आईडिया अपलोड करना
पदभिहित अधिकारीराज्य नोडल अधिकारी इंस्पायर अवार्ड मानक योजना“
समय सीमाप्रतिवर्ष भारत सरकार द्वारा नियत करने पर
आवेदन प्रक्रियाप्रदेश के माध्यमिक ,उच्च माध्यमिक / उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थिओं द्वारा आईडिया अपलोड करना
आवेदन शुल्कनिरंक
अपीलभारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिराशि रू.10,000 /-
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानचयनित विद्यार्थिओं के बैंक खातें में राशि रू.10,000 /- भारत सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराई जाती है | इस राशि से विद्यार्थिओं द्वारा अपने आईडिया का प्रोटोटाइप तैयार किया जाता है ,यह प्रोटोटाइप जिला / राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करता है |
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक https://dst.gov.in
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें
अपडेट दिनांक11/10/2022 11:37:44 AM
New_oldNew