BACK

मध्‍यप्रदेश प्राकृतिक कृषि विकास येाजना

विभागकिसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग
योजना का नाममध्‍यप्रदेश प्राकृतिक कृषि विकास येाजना
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2022-08-24
योजना का उद्येश्यराज्‍य में रसायन मुक्‍त फसल उत्‍पादन मृदा स्‍वास्‍थ्‍य तथा पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से प्राकृतिक खेती को बढावा दिया जाये।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाप्रदेश के सभी वर्गो के स्‍वंय की कृषि भूमि पर प्राकृतिक खेती करने हेतु इच्‍छुक कृषक
लाभार्थी वर्गसामान्य ,अन्य पिछड़ी जाति ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,अल्पसंख्यक ,सभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारकिसान
लाभ की श्रेणीअनुदान ,वित्तीय सहायता /भत्ता ,प्रशिक्षण
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंजिला स्‍तर/ब्‍लॉक स्‍तर
पदभिहित अधिकारीउप संचालक/परियोजना संचालक, आत्‍मा किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास
समय सीमाकार्यवाही प्रक्रियाधीन।
आवेदन प्रक्रियाप्रथम चरण में प्रदेश के 52 जिलों में प्रत्‍येक जिलें के 100 ग्रामों का चयन किया जाकर कुल 5200 ग्रामों
आवेदन शुल्कनिशुल्‍क
अपील
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशि
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधान
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें
अपडेट दिनांक11/2/2022 4:35:52 PM
New_oldNew