BACK

असिस्‍टेंस फॉर टूरिज्‍म मार्केटिंग

विभागपर्यटन विभाग
योजना का नामअसिस्‍टेंस फॉर टूरिज्‍म मार्केटिंग
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2019-10-15
योजना का उद्येश्यअंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर विभिन्‍न पर्यटन आयोजनों में प्रदेश के हितधारकों को अधिक से अधिक संख्‍या में सहभागिता हेतु प्रोत्‍साहित करना, जिससे की प्रदेश में पर्यटन व्‍यावसाय में वृद्धि हो ।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाआवेदन कर्ता /हितधारक (पर्यटन इकाई) को मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड के साथ पंजीकृत होना आवश्‍यक है जैसे- ट्रैवल एजेट्स/टूर ऑपरेटर्स को टूरिज्‍म सर्विस प्रोवाइडर सेवा में पंजीकृत ।
लाभार्थी वर्गअन्य
लाभार्थी का प्रकारपंजीकृत फर्म के भागीदार
लाभ की श्रेणीवित्तीय सहायता /भत्ता
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंमध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड, भोपाल
पदभिहित अधिकारीप्रबंध संचालक, मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड, भोपाल
समय सीमाआयोजन दिवस से 15 दिन पूर्व एवं आयोजन संपन्‍न होने के 15 दिवस के अन्‍दर समस्‍त दस्‍तावेज प्रेषित
आवेदन प्रक्रिया• आवेदन कर्ता/हितधारक को किसी भी राष्‍ट्रीय एवं अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटन आयोजन में मध्‍यप्रेदश टूरिज्‍म बोर्ड के साथ सहभागिता हेतु आयोजन से पूर्व संलग्‍न आवेदन प्रारूप मे जानकारी प्राप्‍त कर सैधान्तिक स्‍वीकृति प्रदान की जाती है । • आयोजन के संपन्न होने के उपरांत पूर्व में प्रदाय की गई स्‍वीकृत अधार पर आवेदन कर्ता/हितधारक द्वार प्रेषित समस्‍त सहायक दस्‍तावेज (इकनोमी श्रेणी हवाई यात्रा से संबंधित देयक, मूल बोर्डिग पास, आयोजन से संबंधित टीप/रिर्पोट, वित्‍तीय सहायता प्रदाय हेतु आवेदन पत्र आदि) के निरक्षण उपरांत शर्तो के अनुरूप वित्‍तीय सहायता प्रदान की जाती है ।
आवेदन शुल्कनिशुल्‍क
अपील-
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिवित्तीय सहायता – अधिकतम 1 लाख रूपये
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानआयोजन के संपन्न होने के उपरांत पूर्व में प्रदाय की गई स्‍वीकृत अधार पर आवेदन कर्ता/हितधारक द्वार प्रेषित समस्‍त सहायक दस्‍तावेज (इकनोमी श्रेणी हवाई यात्रा से संबंधित देयक, मूल बोर्डिग पास, आयोजन से संबंधित टीप/रिर्पोट, वित्‍तीय सहायता प्रदाय हेतु आवेदन पत्र आदि) के निरक्षण उपरांत शर्तो के अनुरूप वित्‍तीय सहायता प्रदान की जाती है ।
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक-
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें
अपडेट दिनांक11/10/2022 3:20:42 PM
New_oldNew