BACK

मेडल प्राप्त कर्ताओं को म0प्र0 शासन द्वारा वित्तीय सहायता

विभागगृह विभाग
योजना का नाममेडल प्राप्त कर्ताओं को म0प्र0 शासन द्वारा वित्तीय सहायता
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2011-02-28
योजना का उद्येश्यमध्‍यप्रदेश के स्‍थाई निवासी पदक प्राप्‍तकर्ताओ को वित्‍तीय सहायता देना।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियापदक प्राप्‍तकर्ता पात्र होंगे ।
लाभार्थी वर्गअन्य
लाभार्थी का प्रकारसैनिक
लाभ की श्रेणीवित्तीय सहायता /भत्ता
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंजिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय
पदभिहित अधिकारीसंचालनालय सैनिक कल्‍याण म0प्र0
समय सीमाएक सप्‍ताह में
आवेदन प्रक्रियाराष्‍ट्रपति सचिवालय से जारी अधिसूचना, मूल निवास प्रमाण पत्र के आधार पर चयन किया जाता है।
आवेदन शुल्कनिशुल्‍क
अपीलम.प्र. शासन सामान्‍य प्रशासन विभाग
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिम0प्र0 शासन के परिपत्र के अनुसार
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानम.प्र. शासन सामान्‍य प्रशासन विभाग से जिला कलेक्‍टर को बजट प्रदान कर हितग्राही को भुगतान कराया जाता है ।
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttp://www.rsbmp.nic.in/
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें
अपडेट दिनांक11/17/2022 1:11:26 PM
New_oldNew