BACK

विपणन सहायता योजना 2019

विभागकुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग
योजना का नामविपणन सहायता योजना 2019
हितग्राही मूलक है या नहीनहीं
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2021-02-26
योजना का उद्येश्यकुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग से संबंधि उत्पादों की लोकप्रियता बढ़ाने, विकास कार्याें का अभिलेखीकरण, डिजाईन डिक्शनरी प्रकाशन, ब्रोसर, प्रिंटिंग परियोजना प्रतिवेदन इलेक्ट्रोनिक मीडिया का उपयोग, वेस्ट प्रेक्ट से नवीन उत्पादों का विकास, टेस्ट मार्केटिंग, हस्तशिल्प हाथकरघा उत्पादों के विपणन प्रोत्साहन आदि।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाकुटीर एवं ग्रामोद्योग की गतिविधियों से रोजगार एवं आजीविका निर्वहन करने वाली निगम, अशासकीय संस्थायें, क्लस्टर क्लब, स्वसहायता समूह, उद्यमी आदि।
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारमहिला ,पुरुष ,उद्योगी ,बेरोजगार ,स्वरोजगार
लाभ की श्रेणीअनुदान ,वित्तीय सहायता /भत्ता ,अनुसंधान अनुदान ,व्यवसाय ,हितग्राही मूलक कार्य
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंक्रियान्वयन एजेंसी के माध्यम से
पदभिहित अधिकारी
समय सीमा
आवेदन प्रक्रियाहाथकरघा एवं हस्तशिल्प की गतिविधियों, व्यापार व्यवसाय मंे तीन वर्षों से लगातार आय का मुख्य स्त्रोत हो।
आवेदन शुल्क
अपील
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशि
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधान
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें
अपडेट दिनांक12/14/2022 2:16:57 PM
New_oldNew