BACK

प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना तथा लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को 450 रूपयै में गैस सिलेण्‍डर रिफिल करना

विभागखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
योजना का नामप्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना तथा लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को 450 रूपयै में गैस सिलेण्‍डर रिफिल करना
हितग्राही मूलक है या नही
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2023-09-15
योजना का उद्येश्यप्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना तथा लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को 450 रूपयै में गैस सिलेण्‍डर रिफिल करना
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया1. प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना अंतर्गत गैस कनेक्‍शन होना या 2. लाडली बहना योजनांंतर्गत पंजीकृत महिला
लाभार्थी वर्गअन्य
लाभार्थी का प्रकारमहिला
लाभ की श्रेणीअनुदान
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंस्‍थानीय निकाय अथवा संबंधित गैस ऐजेसी
पदभिहित अधिकारीस्‍थानीय निकाय अथवा संबंधित गैस ऐजेसी
समय सीमागैैस रिफिल केे पश्‍चात
आवेदन प्रक्रिया1. प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना अंतर्गत गैस कनेक्‍शन होना या 2. लाडली बहना योजनांंतर्गत पंजीकृत महिला
आवेदन शुल्कनहीं
अपीलअनुविभागीय अधिकारी
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिअनुदान
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानगैैस रिफिल केे पश्‍चात 450 रूपये छोडकर शेष राशि हितग्राही के खाते में अनुदान के रूप में भेजी जाएगी
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttps://lbadmin.mp.gov.in/login.aspx
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें
अपडेट दिनांक
New_oldNew