BACK

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (MMSKY)

विभागतकनिकी शिक्षा,कौशल विकास एवं रोजगार विभाग
योजना का नाममुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (MMSKY)
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी01-08-2023
योजना का उद्येश्यराज्य शासन द्वारा औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओ को पंजीकृत आद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में On-the-job-Training (OJT) की सुविधा देने हेतु "मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना " अगस्त 2023 से लागू की गयी हैं मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ-योजना एक प्रशिक्षण योजना हैं |
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाअभ्यर्थी की आयु 18 से 29 वर्ष तक हो| अभ्यर्थी मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी हो | अभ्यर्थी की शेक्षणिक योग्यता 12 वी / आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च हो |
लाभार्थी वर्गसामान्य ,अन्य पिछड़ी जाति ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीस्टायपन्ड एवं किट
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंमुख्य मंत्री सीखो कमाओ योजना (MMSKY) के पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in पर पंजीयन एवं आवेदन कर सकते हैं |
पदभिहित अधिकारीसंचालक, कौशल विकास संचालनालय, म.प्र. एवं सम्बंधित जिले के आईटीआई प्राचार्य /जिला अनुमोदन अधिकारी
समय सीमानिरंक
आवेदन प्रक्रियाप्रतिष्ठान द्वारा अभ्यर्थी का योग्यानुसार एवं आवश्यकता अनुसार चयन |
आवेदन शुल्कनिरंक
अपीलसंचालक, कौशल विकास संचालनालय, म.प्र.
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिस्टाईपेंड प्रदान किया जाता हैं
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानप्रशिक्षनार्थी को DBT लिंक खाते में स्टाईपेंड प्रदाय किया जाता हैं
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttps://mmsky.mp.gov.in
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें
अपडेट दिनांक11/28/2024 2:38:15 PM
New_oldNew