योजना की जानकारी

विभागअनुसूचित जाति कल्याण विभाग
योजना का नामअस्वच्छ धंधा छात्रवृत्ति
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना का उद्येश्यइस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति और अन्य वंचित श्रेणियों से संबंधित माता-पिता के बच्चोंद को वित्तीय सहायता के माध्यम से सहायता करना है ।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाइस योजना मे छात्र-छात्राओं के पालक/अभिभावक के अस्वच्छ धंधे में संलग्न होने का प्रमांण-पत्र संबंधित राजस्व अधिकारी से प्राप्त करना होता है। किसी मान्यता प्राप्त संस्था के नियमित छात्र-छात्रा हैं। कक्षा 1 से 10 वीं तक विद्यार्थियों को रू 1850/- वार्षिक दिया जाता है ।
लाभार्थी वर्गअनुसूचित जाति ,अन्य
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीवित्तीय सहायता /भत्ता
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंअस्वच्छ धंधो मे लगे परिवारों के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना और आरिथिक सहायता पहुंचाना
आवेदन शुल्ककोई शुल्का नहीं।
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttps://shikshaportal.mp.gov.in/
अपडेट दिनांक11/7/2022 2:58:58 PM
whatsapp-image