केंद्र सरकार से सम्बंधित शिकायत के लिए यहाँ क्लिक करें |
बीमा से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिये यहाँ क्लिक करें |
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान -: अधिकारी लॉगिन | नागरिक हेतु
कुल दर्ज शिकायतें
कुल निराकृत शिकायतें
ऑनलाइन यूजर्स
शिकायत की स्थिति
(मध्य प्रदेश के जिलो की वेबसाइट )
एक सफल प्रयास वनवास मेशराम जी के लिए 181 दिव्यांगजन हेल्पलाइन के माध्यम से 181 दिव्यांगजन हेल्पलाइन मे वनवास मेशराम जी द्वारा प्राप्त हुआ कॉल - जिला- बालाघाट, तहसील – बारासिवनी , ग्रामपंचायत- रामपाली, वनवास मेशराम जी -उम्र-62 द्वारा दिनांक 17-जनवरी-2014 को 181 दिव्यांगजन हेल्पलाइन मे संपर्क कर दिव्यांगजन सेवा अधिकारी को अपनी वेदना रोते हुये सुनाई | वनवास मेशराम जी द्वारा कॉल पर बताई गई यथास्थिति - वनवास मेशराम जी द्वारा बताया गया कि वे कई सालो से लकवा ग्रस्त है शरीर से पूर्ण रूप से असहाय है | उनकी सेवा के लिए उनके परिवार का कोई सदस्य साथ नही है न उनको खाना सही तरीके से मिल पा रहा है | उनके द्वारा मदद की मांग की गई कि उन्हे किसी ऐसे स्थान पर भेजा जाये जहां उनकी सेवा हो सके व उनके स्वास्थ्य का कोई ध्यान रख सके, वे अपनी दैनिक दिनचर्या के कार्य करने मे भी असमर्थ है |
181 दिव्यांगजन हेल्पलाइन मे वनवास मेशराम जी द्वारा प्राप्त हुआ कॉल - जिला- बालाघाट, तहसील – बारासिवनी , ग्रामपंचायत- रामपाली, वनवास मेशराम जी -उम्र-62 द्वारा दिनांक 17-जनवरी-2014 को 181 दिव्यांगजन हेल्पलाइन मे संपर्क कर दिव्यांगजन सेवा अधिकारी को अपनी वेदना रोते हुये सुनाई| वनवास मेशराम जी द्वारा कॉल पर बताई गई यथास्थिति - वनवास मेशराम जी द्वारा बताया गया कि वे कई सालो से लकवा ग्रस्त है शरीर से पूर्ण रूप से असहाय है | उनकी सेवा के लिए उनके परिवार का कोई सदस्य साथ नही है न उनको खाना सही तरीके से मिल पा रहा है | उनके द्वारा मदद की मांग की गई कि उन्हे किसी ऐसे स्थान पर भेजा जाये जहां उनकी सेवा हो सके व उनके स्वास्थ्य का कोई ध्यान रख सके, वे अपनी दैनिक दिनचर्या के कार्य करने मे भी असमर्थ है |
वनवास मेशराम जी द्वारा दिया गया विशेष आभार - सेवाधाम आश्रम पहुँचने के पश्चात वनवास मेशराम जी से 181 दिव्यांगजन हेल्पलाइन के माध्यम से संपर्क कर उनसे संतुष्टि परीक्षण किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि वे सेवाधाम आश्रम पहुँचकर बहुत खुश है और मध्यप्रदेश शासन के अधिकारियों को एवं 181 दिव्यांगजन हेल्पलाइन की पूरी टीम के सफल प्रयास से उन्हे नया जीवन मिल सका और आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद किया | उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे सीएम हेल्पलाइन 181 , 108 आपातकालीन हेल्पलाइन , कलेक्टर बालाघाट , कलेक्टर उज्जैन का महत्वपूर्ण योगदान रहा |